CHHATTISGARH

फिर चला नगर निगम का बुलडोजर.... रहवासियों ने किया जमकर हंगामा....

रायपुर : राजधानी में पार्षद चंद्रपाल धनगर की बस्ती वासियों ने बेदम पिटाई कर दी इसके बाद इलाके में पार्षद और आसपास के लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है बस्ती वासियों का कहाना है कि, आए दिन यहां कोई न कोई वारदात होती रहती ह कभी मारपीट, तो कभी शराब की अवैध तस्करी, यहां तक कि पुलिस वालों पर भी हमले हुए हैं उनका कहना है कि, यहां के लोग गुंडागर्दी करते हैं.... 

मिली जानकारी के अनुसार बकरा चुराने का आरोप लगाकर कुछ महिलाओं ने पार्षद चंद्रपाल धनगर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद से ही इलाके में पार्षद दल और आसपास के लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है पार्षद के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस ने कार्रवार्ई करते हुए कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की है। वहीं अब निगम ने भी बस्ती वासियों के अवैध डेरे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया.... 

इस पर आक्रोशित बस्ती वासियों ने कहा कि, जब गिरफ्तारी की गई है तो बुलडोजर क्यों चलाया उनका कहना है कि, उनपर पर जुल्म हुआ है ऐसे में अब हम कहां जाएंगे वहीं बीजेपी पार्षद दल का कहना है कि, इन्हें मकान आवंटित किए गए थे लेकिन वे वहां नहीं गए और यहां पर अवैध डेरा डाले हुए हैं इसलिए इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

You can share this post!