CHHATTISGARH

उपचुनाव : पहली बार पंच-पार्षद चुनाव में लगा दी मंत्रालय के अफसरों ड्यूटी.....

Raipur news : नगर पालिकाओं और पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं दिलचस्प यह है कि पहली बार इन चुनावों में मंत्रालय के अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है इसमें श्रम, राजस्व, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी शामिल हैं यही नहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी के साथ एक आईएएस को भी आब्जर्वर बना दिया गया है.... 

6 जून को ट्रेनिंग के बाद से ही सभी को चुनावी मोर्चे पर भेज दिया गया है रिजर्व में मंत्रालय के स्टाफ को रखा गया है। अब ये अधिकारी 30 जून को नतीजे घोषित होने के बाद ही लौटेंगे इस वजह से संबंधित विभागों में रूटीन के कई काम व फाइलों का मूवमेंट प्रभावित होना तय है जानकारों का कहना है कि ये बहुत छोटा चुनाव है..... 

निर्विरोध ही जीत गए उम्मीदवार

एमसीबी जिले की नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड 6 के लिए 3 में दो नामांकन निरस्त होने पर निर्विरोध पार्षद चुन लिया गया है.... 

नाम वापसी के बाद पंच के 304, सरपंच के 22 तथा जनपद सदस्य के 2 पदों के सामने कोई उम्मीदवार ही नहीं है, इनकी निर्विरोध जीत तय है.... 

पंच के 161 सीटों, सरपंच के 25, जनपद सदस्य के 2 सीटों पर एक भी नामांकन नहीं आया, यहां उपचुनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है.... 

इन अधिकारियों की लगा दी ड्यूटी

राहुल वेंकट - आईएएस

आशुतोष पांडेय - उप सचिव श्रम विभाग

केएम अग्रवाल - ओएसडी जन-शिकायत

उमेश पटेल - अवर सचिव

हीना नेताम - जेएस राजस्व

तनुजा सलाम - डीएस जीएडी

डॉ. संतोष कुमार देवांगन - डीएस महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर

भारती चंद्राकर - जेडी स्वास्थ्य

यामिनी गुप्ता - एएम नान

अरविंद कुमार पांडेय - जीएम पापुनि

शशांक पांडेय प्रबंधक सहकारी विपण संघ

नवीन कुमार ठाकुर - एसीईओ -आरडीए

आशीष टिकरिहा - एसीईओ - सूडा

माधुरी ठाकुर - उपायुक्त, बस्तर संभाग

प्रेमलता - जेसी भू-अभिलेख नवा रायपुर

डॉ. ऋतु वर्मा - जेसी भू-अभिलेख नवा रायपुर

घासीराम मरकाम - जेडी ट्राइबल

सूर्यकिरण तिवारी - जीएम, सीआईडीसी

ज्योति मुंगेल - एसीईओ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण

प्रणव सिंह - संयुक्त संचालक खेल

सचिव भूतड़ा - संयुक्त संचालक, प्रशासन अकादमी

प्रेम कुमार पटेल - महाप्रबंधक एनआरडीए

अवधराम टंडन - उपायुक्त राजस्व, दुर्ग संभाग

ज्योति सिंह - उपायुक्त, रायपुर संभाग

उमाशंकर अग्रवाल - उपायुक्त, भू-अभिलेख रायपुर

You can share this post!