रायपुर : नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों का जाएगा लेने के लिए खुद ही जोन 10 क्षेत्र के तहत डुमरतराई सब्जी बाजार पुरैना तालाब, न्यू राजेन्द्र नगर, काशीराम नगर में सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने पहुंच गए जहां अधिकारियों की क्लास भी लगाई और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये... आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां अच्छी तरह करे स्वच्छता को लेकर किसी तरह का ढीला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...
आयुक्त विश्वदीप ने अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन 10 कमिश्नर राकेश शर्मा , उपायुक्त डाॅ. दिव्या चंद्रवंशी, जसदेव सिंह बाबरा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रधुमणी प्रधान, जोन 10 कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु, जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल सहित जोन के समस्त अधिकारी मौजूद रहे...
