बिलासपुर : उसलापुर रोड से कब्जा हटाने के लिए निगम ने नक्शा तैयार किया था, लेकिन नक्शे के हिसाब से कार्रवाई नहीं हुई तोड़फोड़ के लिए चिह्नांकन भी किया गया था, लेकिन कार्रवाई में इसे भी नजरअंदाज कर दिया गया जहां 30% हिस्से को तोड़ना था, वहां महज 20 से 25 % ही तोड़ा गया जहां तोड़फोड़ की गई है, वहां अवैध रूप से बाेर भी कराया जा रहा है, फिर भी निगम की टीम कार्रवाई नहीं कर सकी...
उसलापुर रोड में मिनोचा काॅलोनी के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ निगम की टीम ने अधूरी कार्रवाई की है खसरा नंबर 1552 शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर किसी ने बाउंड्री तो किसी ने गाॅर्डन बना लिया है कार्रवाई में निगम भेदभाव कर रहा है रोड चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों का निगम ने नक्शा तैयार किया है....
सड़क चौड़ीकरण के लिए बेस बनाने निगम ने खुदाई की तो यहां जमकर विवाद हुआ निगम के अधिकारियों के अनुसार नमिता ऋषि के घर के सामने मशीन से खुदाई करने पर उन्होंने हंगामा किया और कार्रवाई में बाधा डालने की काेशिश की इधर नमिता ऋषि का कहना है कि निगम के इंजीनियर कार्रवाई में पक्षपात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंघानिया, डीडी बजाज को बाउंड्री हटाने समय दिया गया, लेकिन मेरे घर की बाउंड्री को हटाने समय भी नहीं दिया.....