Raigarh News : पानी आपूर्ति में रुकावट के कारण रायगढ़ नगर निगम निशाने पर है फिल्टर प्लांट में भी काफी परेशानी है पिछले दिनों नगर निगम ने रेगड़ा के पास नदी में फ्लाई एश मिश्रित पानी मिलने की शिकायत की थी। पर्यावरण विभाग ने इसकी जांच कराई है दरअसल केलो नदी में गंदा पानी आने के कारण फिल्टर प्लांट ठीक से काम नहीं कर पा रहा है....
इन दिनों रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पानी की बहुत समस्या हो रही है पूरी गर्मी में पानी की आपूर्ति होती रही लेकिन बारिश के सीजन में परेशानी बढ़ गई घरों में जो पानी आ रहा है, वह साफ नहीं है इसकी वजह नगर निगम का फिल्टर प्लांट है पिछले दिनों नगर निगम की ओर से पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा गया था इसमें केलो नदी के पानी को लेकर शिकायत की गई थी निगम ने कहा था कि रेगड़ा के पास नाले से केलो नदी में काला पानी मिल रहा है....
अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं फ्लाई एश पाटा गया होगा जो तेज बारिश में बहकर नदी में मिल रहा है इसको फिल्टर करने में सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है, लेकिन पर्यावरण विभाग ने मां शाकम्भरी स्टील, मां मंगला इस्पात और शिव शक्ति स्टील की जांच भी कराई तीनों उद्योगों से डिस्चार्ज हो रहे पानी की जांच की गई इसमें नगर निगम को सप्लाई हो रहे पानी का कोई संबंध नहीं मिला....