CHHATTISGARH

टैक्स वसूली में पिछड़ा निगम 60% हो जाना था 14% ही हो पाया... आयुक्त ने क्या कहा देख लिजिए

भिलाई : नगर निगम भिलाई टैक्स की वसूली में पिछड़ रहा है। नियम के तहत हर माह 7.50% के हिसाब से अब तक 60% वसूली हो जानी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 14% ही हुई है एजेंसी डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन नहीं कर रही है राजस्व वसूली बढ़ाने आयुक्त राजीव पांडेय ने बैठक ली एजेंसी को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए...

आयुक्त ने कहा कि हर मकान, दुकान तक जाएं। टैक्स में 2% छूट की स्कीम बताएं पुराने बड़े बकायादारों को कुर्की नोटिस जारी करें इसके लिए निगम प्रशासन की भी मदद लें काम में तेजी लाकर लक्ष्य को जल्द पूरा करें निगम क्षेत्र में बीएसपी टाउनशिप को छोड़ पटरीपार के 53 वार्डों में संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर, शिक्षा उपकर आदि वसूल करना है...

टैक्स वसूली के लिए निगम ने श्री पब्लिकेशन एजेंसी को ठेका दे रखा है एजेंसी को हर वार्ड में एक यानी 53 कर्मचारी रखना है, लेकिन मात्र 33 कर्मचारी ही है इसका खुलासा भी तब हुआ जब आयुक्त ने प्रत्येक कर्मचारी को मिलने के लिए बुलाया आयुक्त ने पुराने बड़े बकायादारों को नोटिस देकर उनकी संपत्ति की कुर्की करने कहा इसके लिए उन्होंने पुरानी फाइलों की जांच की....

You can share this post!