रायपुर : नगर निगम के बजट की तैयारियों के लिए महापौर और उनकी परिषद के सदस्यों की मार्च के पहले सप्ताह में बैठक बुलाई जाएगी बैठक में बजट के प्रारूप पर चर्चा होगी तथा सभी एमआईसी सदस्यों व पार्षदों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस साल बजट दो हजार करोड़ से ज्यादा का होगा इससे शहर में कई नई सुविधाएं मिलेंगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में निगम का बजट पेश होगा....
इसके लिए अब तक न तो पार्षदों से प्रस्ताव आए हैं और न ही बजट को लेकर किसी तरह की चर्चा ही हुई है कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर महापौर समेत सभी पदाधिकारी पिछले कुछ दिनों से व्यस्त थे अधिवेशन खत्म होने के बाद नगर निगम की पहली प्राथमिकता बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों की राय लेनी है महापौर एजाज ढेबर जल्द ही एमआईसी सदस्यों की बैठक बुलाएंगे....
इसके बाद पार्षदों से सुझाव लेकर बजट का प्रारूप तय किया जाएगा। महापौर ने यह संकेत दिए हैं कि इस साल बजट काफी अच्छा रहेगा चुनावी वर्ष होने की वजह से राज्य सरकार से विकास कार्य और योजनाओं के लिए फंड मिलने की उम्मीद है। इसलिए पुरानी योजनाओं के अलावा नए प्रस्ताव भी बजट में शामिल किए जाएंगे....