CHHATTISGARH

निगम ने चौक-चौराहे से होलिका हटाने के दिये निर्देश मचा हड़कंप...

Raigarh news : सुरक्षा गत कारणों से सड़क के मध्य व चौक-चौराहे से होलिका हटाये जाने का आदेश निगम प्रशासन की ओर से जारी किया गया है इससे शहर के छोटे-बड़े सभी समितियों में हड़कंप मच गया है आदेश का समिति से लेकर आमजन विरोध कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया में तंज कसा जा रहा है कुछ समितियों ने वर्षों से परंपरागत तरीके से होलिका दहन करने की बात दोहराई है जनता के विरोधको देखते हुए शहर विधायक ने होली दहन करने स्वयं उपस्थित रहने की बात कही है शहर वासियों के विरोध औरअसमय बन रही विवाद की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फिरहाल आदेश को स्थगित कर दिया है.... 

होली पर्व को दो दिन का समय शेष है शहर के 40 वार्डों में करीब 500 होलिका जलाई जाएगी चौक-चौराहे, गली-मोहल्लों में समितियां होलिका दहन करती है कई स्थानो पर मंदिर प्रबंधन समिति भ्ज्ञी होलिका दहन करती हैं कुछ स्थानों पर आदिकाल राजा महाराजा से होलिका दहन किया जा रहा है यह परंपरा अब तक बरकरार है इसी के तहत स्थानीय मूलनिवासी समिति प्रबंधक मिलकर होलिका दहन की तैयारी में पखवाड़े भर पहले से जुटे हैं होलिका के लिए लकड़ी एकत्रित कर जलाने की तैयारियां कर रहे हैं इस बीच दो दिन पहले नगर निगम प्रशासन ने दुर्घटना की आशंका जताते हुए आदेश जारी कर चौक-चौराहे, बिजली के तार के नीचे होलिका के लिए लकड़ियां एकत्र करने पर रोक लगा दिया है नगर निगम प्रशासन के इस आदेश से शहरवासियों में नाराजगी पनपने लगी है.... 

दर्जनों बड़ी समितियां करती रही है सड़क में होलिका दह

रायगढ़ शहर से लेकर ग्रामीण अंचल पर होली पर्व को लेकर इसका उल्लास महीने भर पहले से नजर आने लगता है इसकी बयान की दफ्तर से लेकर विभिन्न संगठन होली से एक हफ्ता पहले ही होली के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं तो कुछ स्थानों पर परंपरागत तरीके से होली मनाई जाती है जिसमें चौक चौराहे पर विधि विधान से होलिका दहन किया जाता है

You can share this post!