CHHATTISGARH

अतिक्रमण कर नाली के ऊपर बनाऐ बाउंड्रीवाल को निगम के अमले ने तोड़ा...

दुर्ग : रायपुर नाका से सिंधिया नगर सड़क का निर्माण जारी है बुधवारी बाजार तक जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को तनाव की स्थिति बनी इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ गया इसके बाद दुर्ग निगम अमले ने कब्जा तोड़ा अधिकारियों के मुताबिक अनिल पाण्डेय नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था नाली के ऊपर बाउंड्रीवाल बना लिया गया था इससे वार्ड में नाली की सफाई बाधित हो रही थी.... 

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान सहित अन्य मौजूद थे भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी ने बताया कि कब्जाधारी को नोटिस जारी किया गया था परन्तु अतिक्रमणकर्ता द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी सहित अन्य मौजूद थे इस स्थल पर ही सड़क का कांक्रीटीकरण भी किया जा रहा है.... 

विधायक और महापौर ने कार्य का निरीक्षण किया

विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुरुवार को बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया करीब 52 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई जा रही है 5 वार्डों को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है ईई राजेश पाण्डेय ने उन्हें बताया कि कर्मचारी नगर वार्ड 16 में दो स्थानों पर 28 लाख की लागत से जलभराव क्षेत्रों मेंं नालियों का निर्माण किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान आईएचएसडीपी आवास उरला, पटेल चौक में धूप से बचाव के लिए डोम शेड के लिए 15 लाख, मोहन नगर काली बाड़ी मंदिर के सामने बस स्टाप के 7.50 लाख सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी....


You can share this post!