भिलाई: पावर हाउस मार्केट में बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टोरी पार्किंग की मांग जल्द ही पूरी होने वाली है। भिलाई चेंबर की मांग पर राज्य शासन ने भिलाई निगम को निर्देश जारी किया है। बीएसपी द्वारा एनओसी दिए जाने के बाद भिलाई निगम जल्द पार्किंग का निर्माण शुरू करेगा।
बता दें कि नईदुनिया भिलाई द्वारा दुर्ग भिलाई के व्यस्तम बाजारों में पार्किंग की समस्या को लेकर अभियान चलाया था। जिसका असर अब दिखने लगा है। चेंबर ने मुख्यमंत्री जनचौपाल के दौरान इस पर पहल करने की मांग की थी। जिस पर शासन द्वारा भिलाई निगम व बीएसपी को पहल करने पत्र लिखा जा चुका है। अजय भसीन ने बताया कि इस संबंध में निगम ने उक्त स्थल के बीएसपी के आधिपत्य होने के चलते अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने प्रेषित किया है। अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होते ही निर्माण संबंधी अग्रिम कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
भिलाई चेंबर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि पावर हाउस मार्केट दुर्ग जिले के पुराने एवं व्यस्ततम बाजारों में से एक है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है, जिससे यहां पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है। इसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री जनचौपाल में आवेदन कर पुराना रोजगार कार्यालय परिसर में मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर पहल करते हुए शासन द्वारा निगम को निर्माण संबंध अग्रिम कार्रवाई करने निर्देश जारी किया जा चुका है। उक्त स्थल बीएसपी के आधिपत्य में आता है इसलिए निगम द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने पत्र प्रेषित किया गया है। एनओसी जारी होते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू की जाएगी। भिलाई चेंबर ने मांग पर पहल करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
पुराना रोजगार कार्यालय में खाली है जगह
पावर हाउस में जिला प्रशासन का रोजगार कार्यालय था। जो काफी पहले बंद हो चुका है। हालांकि यह जगह बीएसपी की है, पर फिलहाल यह अनुपयोगी है। उक्त स्थल पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनने से दुर्ग जिले के सबसे व्यवस्तम बाजार जवाहर मार्केट में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी।