Raigarh News : मानसून से पहले नगर निगम शहर के बड़े नाले-नालियों की सफाई शुरू कर दी है बड़े नालों और नालियों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या है कुछ मोहल्लों में नालों पर कब्जा कर लोगों ने घर बनवा दिए हैं पिछले साल भी नालियों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया था, उन्हें हटाया नहीं गया इस बार नाले नालियों पर ज्यादा अतिक्रमण दिख रहा है शहर के बाहरी इलाके ही नहीं शहर के भीतर प्रमुख सड़कों पर नालियों पर कब्जा है....
नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई शुरू कराई है निगम के अफसरों के मुताबिक वार्ड और मोहल्लों में छोटे नाले और नालियों की सफाई के लिए 6 जोन के सफाई दरोगा को जिम्मा दिया है स्टेशन चौक, पैठूडबरी, महौदापारा, रामभांठा, बापूनगर, गोपी टॉकीज मार्ग, चिरंजीवदास नगर, मोदीनगर, पंजरी प्लांट सहित अन्य इलाकों में बारिश के दिनों में जलजमाव के साथ ही घरों में पानी घुस जाता है शहर के भीतर नालियों में लोगों द्वारा पक्का र्माण करा देने की वजह से निगम कर्मी उसकी सफाई नहीं करा पाते हैं...
नालों पर अतिक्रमण कर बना ली बाड़ी
नगर निगम मानसून से पहले जिन नालों की सफाई अहम बताते हैं वहीं नालियों पर अतिक्रमण हो चुका है पिछले साल नालों के ऊपर कब्जा करने वालों को नगर निगम नोटिस जारी किया था सीएमएचओ कार्यालय के पीछे ईशा नगर क्षेत्र में नालों पर कब्जा कर बाड़ी बना ली गई है नालों पर अतिक्रमण होने पर सफाई नहीं हो सकेगी हर साल रामभाठा, जगतपुर और बापूनगर जैसे इलाकों में बारिश का पानी घुसता है इन नालों पर कब्जा लगातार जारी है इसके कारण नाला की चौड़ाई कम होती जा रही है....
नाली निर्माण हुआ, सफाई नहीं
गौरवपथ और ट्रांसपोर्टनगर में सड़क और नालियों के लेवल से नीचे बसे मिट्ठूमुड़ा इलाके में लोग कई महीनों से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं ऊंचाई वाले मोहल्लों से नाले-नालियों का पानी यहां बस्ती में आता है इससे घरों में पानी घुसता है नगर निगम ने कालिंदी कुंज कॉलोनी से आसपास की बस्ती से पानी निकासी के लिए मिट्ठुमुडा से तालाब के किनारे नाली निर्माण कराया गया, लेकिन नाली में मलबा पड़ा है पंजरीप्लांट क्षेत्र में नालियों पर कब्जा हो चुका है...
अतिक्रमण पर करेंगे कार्रवाई
जेएसपीएल से दो जेसीबी सफाई के लिए नगर निगम को मिली है अभी रामभाठा नाले की सफाई शुरू कराई गई है जहां भी अतिक्रमण होगा, उसे हटाया जाएगा, नाले की सफाई कराई जाएगी 15 जून के पहले हम काम पूरा करा लेंगे....
एनएन उपाध्याय, ईई, नगर निगम