बालोद : कुसुमकसा के यशवंत सिन्हा जो पेशे से ड्राइवर है, ने अपने वार्ड में 50 मीटर लंबी सीसी रोड बना दी है।उन्होंने खुद के खर्च पर ही ये काम किया इसको बनाने में लगभग ₹25000 खर्च हुए हैं जो उन्होंने अपनी हर महीने मिलने वाले तनखा से बचाए थे ड्राइवरी में 10 से 12 हजार महीने के कमाने वाले यशवंत ने थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठा कर सीसी रोड बनाने की जिम्मेदारी उठाई उनका कहना है कि उक्त गली में काफी कीचड़ होता था पानी जमा हो जाता था जिससे लोग गिरकर घायल होते थे कई बार बच्चे गिर जाते थे उनके भी बच्चे हैं यह देखकर उन्हें तकलीफ होती थी इस मुसीबत का वैकल्पिक हल निकालने के लिए यशवंत ने फिर खुद बीड़ा उठाया और 50 मीटर लंबी सीसी रोड बना दी उक्त पहल की जानकारी मिलने पर जनपद सदस्य संजय बैस भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्य की सराहना ककी मेटाडोर चलाने वाले ड्राइवर यशवंत सिन्हा की मंशा है कि प्रशासन उनके गली के सीसी रोड को और बेहतर तरीके से मजबूती के साथ बनाएं ताकि समस्या का स्थाई हल निकल सके अभी उन्होंने अपनी ओर से एक छोटा सा प्रयास किया है....
क्या बोले जनपद सदस्य
जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया पेशे से यशवंत सिन्हा ड्राइवर का कार्य करते हैं लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है आज के समय लोग अपने घरों के सामने कचरा भी साफ नही करते लोग शासकीय सुविधा के लिए इंतजार करते हहैऐसे दौर में जनहित के कार्य करने वाले भाई यशवंत सिन्हा के प्रांशसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं है यशवंत का यह कार्य लोगों को सेवा भाव का संदेश के साथ जनसेवा की प्रेरणा भी देती है मेरे जनपद पंचायत क्षेत्र में ऐसे जज्बा रखने वाले लोग भी रहते जो मेरे लिए गौरव की बात है....
क्या कहते हैं यशंवत सिन्हा
उन्होंने कहा किसी भी समाज व परिवार की असली ताकत दौलत ,शोहरत नही आपसी प्रेम विश्वास होता है। इसी से प्रेरणा ले कर में यह जनहित का कार्य को संभव कर पाया हूं जिससे लोगों का दूख दर्द कुछ कम हो सके हम किसी की आंसू पोंछ सके तो अच्छी बात है पर हमारी वजह से किसी के आंखों में आसूं नही आने चाहिए यह बात हमें याद रखना होगा। तभी हमारे में सेवाभाव उत्पन्न होगा साथ ही हमें हर समय एक नए परिणाम के लिए तैयार रहने की जरूरत है तभी हम परिवार, समाज, देश को एक नई दिशा देने में अपनी सार्थक भूमिका निभाने में सफल हो पाएंगे....