जशपुर : नगरपालिका परिषद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ जांच में गंभीर अनियमितता उजागर हुई है। इसमें करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के साथ ही सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में लेटलतीफी भी शामिल है। महिला अधिकारी ने बिना प्रेसिडेंट कौंसिल से अनुमोदन कराए पांच करोड़ के काम ठेकेदारों को दे डाली। वहीं, गंभीर शिकायत यह भी है कि आम लोगों के शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम के लिए नगरपालिका ने सामुदायिक भवन बनवाए थे, अफसर ने इसे अपना आशियाना बना लिया। इसके साज-सज्जा पर 11 लाख से अधिक राशि भी खर्च कर डाली....
बताते हैं, मुख्य नगरपालिक अधिकारी याने सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के खिलाफ कलेक्टर को दर्जनों शिकायतें मिली थी। इसकी जांच के लिए कलेक्टर रवि मित्तल ने डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। 10 पेज की जांच रिपोर्ट में कई वित्तीय अनियमितता भी उजागर हुई है। जांच कमेटी ने लिखा है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सामुदायिक भवन पर कब्जा जमा लिया है। इस पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिक अधिकारी को नोटिस देकर कहा है संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी...