रायपुर : नगर निगम की सामान्य सभा कल यानी की 4 अक्टूबर को होगी, सभा सुबह 11 बजे से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चौथे तल पर स्थित सामान्य सभा सभागार में आहुत की गई है पहले सभा नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण निगम की आम सभा 3 की जगह 4 अक्टूबर को तय की गई है...
चर्चा थी कि साइंस कॉलेज में सेना के दो दिवसीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ निगम के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी के कारण आमसभा की तिथि बढ़ाकर 7 अक्टूबर की जा सकती है...
आखिरी के 10 एजेंडे हैं खास
प्रश्नकाल के बाद एजेंडों पर शुरू हुई चर्चा में अंतिम 10 एजेंडों को ही खास माना जा रहा है शुरुआत के लगभग 15 एजेंडे चौक-चौराहों के नामकरण और जाति प्रमाण पत्र को लेकर हैं पिछली सामान्य सभा की स्थिति को देखते हुए महापौर ढेबर ने संबंधित विभाग के एमआईसी मेंबर्स को इसकी पूरी तैयारी करके आने कहा है...
पार्षदों को चर्चा के लिए अलग समय दिया जाएगा
32 एजेंडों वाली इस बैठक में पार्षदों को अपने वार्ड के मुद्दों पर चर्चा के लिए अलग से समय भी दिया जाएगा इसलिए यह दो दिन चलेगी, लेकिन बैठक 4 अक्टूबर को है इसलिए शनिवार 5 अक्टूबर को अवकाश रहेगा ऐसे में बैठक को सोमवार 7 अक्टूबर तक के लिए टालना पड़ेगा...
7 महीने के बाद हो रही सामान्य सभा
रायपुर नगर निगम में फरवरी के बाद 7 माह बाद 4 अक्टूबर को सामान्य सभा बुलाई जा रही थी नियमानुसार तीन महीने के भीतर सभा होनी है सामान्य सभा बुलाने में की गई देरी को लेकर एक तरफ भाजपा पार्षद आक्रामक हैं आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए ही पिछले सात महीने से सभा नहीं बुलाई गई...
फरवरी में बजट हुआ था पेश
नगर निगम ने फरवरी की सामान्य सभा में बजट प्रस्तुत किया था इसके बाद पिछले सात महीने से सभा ही नहीं बुलाई गई अब 3 अक्टूबर को बुलायी जा रही सामान्य सभा इस शहरी सत्ता के कार्यकाल की आखिरी सामान्य सभा होगी..
सभा में पास होने वाले प्रस्तावों को राज्य शासन से जल्द स्वीकृति मिलने को लेकर अभी से सवाल खड़े हो रहे है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
इनको नहीं मिली मंजूरी
नगर निगम के 200 करोड़ के ग्रीन बांड..
खाली प्लाट पर दो साल का टैक्स लेकर रेगुलर करना..
नहीं बिक रही निगम की दुकानों को किराए पर देना..
डूमरतराई और पुराने निगम मुख्यालय की जमीने को बेचने..
ये प्रस्ताव भेजेगा निगम
लड़की के जन्म पर निगम 20 हजार फिक्स डिपाजिट करेगा
सफाई कर्मचारियों को सुबह का नाश्ता देने का प्रस्ताव
रोड स्वीपिंग का दायरा 66 किमी बढ़ाने का प्रस्ताव