बिलासपुर : हद है कि बीच बस्ती में पांच मंजिला बिल्डिंग बन गई और निगम के इंजीनियर जांच करते रह गए सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर पांच मंजिला बिल्डिंग बनाने का परमिशन कैसे मिला इधर शिकायतकर्ता का आरोप है कि निगम से तीन फ्लोर में बिल्डिंग बनाने अनुमति ली गई थी और इंजीनियरों की मिलीभगत से पांच मंजिला बिल्डिंग बना दी गई....
वार्ड क्रमांक 40 नारियल कोठी में पूर्व पार्षद रोशन राही ने निगम आयुक्त से बगैर परमिशन अशोक गांधी द्वारा पांच मंजिल बिल्डिंग बनाए जाने की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यहां अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है, इससे 50 साल पुराना मकान के डैमेज होने का खतरा है....
उन्होंने आयुक्त से तत्काल बिल्डिंग और पार्किंग के निर्माण पर रोक लगाने की मांग है इंजीनियरों की मिलीभगत के कारण शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से बिल्डिंग बन जा रही है जहां दो मंजिल बिल्डिंग बनाने का परमिशन ले रहे हैं और चार मंजिला बिल्डिंग बना रहे हैं....