CHHATTISGARH

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष बोलीं-शहर में समस्याओं का अंबार... पता नहीं महापौर को नींद कैसे आती है...

रायपुर : नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर एजाज ढेबर पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि महापौर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं चाहते हैं मुझे समझ में नहीं आता कि महापौर को नींद कैसे आ जाती है उन्होंने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार है मगर महापौर महाधिवेशन में व्यस्त हैं.... 

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के कार्यालय में बीजेपी पार्षदों की बैठक बुलाई यहां पार्षदों ने अनपी समस्याएं उनसे बताईं इसी बैठक के बाद चौबे पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं उन्होंने कहा महापौर समस्याओं के समाधान के लिए सभापति और महापौर सामान्य सभा की बैठक नहीं बुला रहे हैं, जिससे कई फंड रुक हुए हैं और शहर में विकास कार्य चौपट हो गया है..... 

मीनल चौबे ने कहा की नगर निगम के कोष में 55 करोड़ रुपए जमा है यह पैसा केंद्र सरकार ने जल के समस्याओं के लिए रायपुर निगम को उपलब्ध कराया था लेकिन महापौर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं चाहते हैं आगे उन्होंने कहा की मुझे समझ में नहीं आता कि महापौर को नींद कैसे आती होगी। मीनल ने कहा कि निगम खाते के 55 करोड़ से पाइप लाइन के बहुत से काम पूरे करवा सकते थे मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे विपक्ष के सवालों से बचना चाहते हैं इसलिए सामान्य सभा की बैठक भी आयोजित नहीं करा रहे.... 

You can share this post!