बिलासपुर : कांग्रेस भवन के पीछे, इमलीपारा रोड हो या फिर निगम में शामिल पंचायत क्षेत्रों में अधिकांश जगह स्ट्रीट लाइटें दिन-रात जलती रहती हैं इधर नगर निगम पर बिजली बिल का बकाया बढ़ कर 70 करोड़ से अधिक हो चुका है वहीं, शहर के अधिकांश हिस्से में लोग दिन में कई बार बिजली बंद होने से परेशान हो रहे हैं बिजली बंद होने के बाद शिकायत करने पर घंटों बाद मरम्मत की जाती है, ऐसे में लोगों का गर्मी में समय काटना मुश्किल हो जाता है....
बिजली की व्यवस्था ठेके पर देने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है दिन रात जलने वाली स्ट्रीट लाइटों व बिजली की बर्बादी जीता जागता उदाहरण है इसके बाद भी नगर निगम ने विद्युत मीटरों की सोशल आडिट कराई, तो बड़े पैमाने पर मीटर बंद पाए गए...
बिजली खंभों में तीसरा तार खींचने के लिए निगम ने बिजली विभाग को पत्र लिखा है इधर कलेक्टर ने पंचायत क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के वायर लगाने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत करने आश्वस्त किया है निगम की चिट्ठियों के बाद भी बिजली विभाग ने पहल नहीं की...
यहां दिन-रात जल रही स्ट्रीट लाइट
पूर्वी जोन के के सकरी, उस्लापुर, अमेरी, घुरु, परसदा, तिफरा, सिरगिट्टी, दोमंुहानी, देवरीखुर्द, मोपका, लिंगियाडीह में स्ट्रीट लाइट 24 घंटे जलती रहती हैं, इन्हें बंद करने पर ध्यान नहीं दिया जाता लगातार इसकी शिकायत की जा रही है....
नेहरू नगर डिवीजन के तेलीपारा में रविवार को दो घंटे बिजली गुल रही यहां वृंदावन कॉम्पलेक्स में लगे ट्रांसफार्मर पर नगर निगम का होर्डिंग गिर गया इसके चलते ही ट्रांसफार्मर का ब्रेक डाउन हो गया बिजली कर्मचारियों के पहुंचने के बाद इसे सुधारा गया, जिसके बाद लोगों को राहत मिली तेलीपारा के इस ट्रांसफार्मर से क्षेत्र में सरजू बगीचा, सिटी कोतवाली का पिछला हिस्सा, मसानगंज समेत कई जगह बिजली सप्लाई होती है रविवार को आई आंधी के चलते कॉम्पलेक्स के ऊपर लगा होर्डिंग गिर गया, इसके चलते ही बिजली गुल हो गई...
4 दिन फिर रुलाएगी बिजली
सोमवार को तोरवा जोन के देवरीडीह, सतबहनिया मंदिर, रेल रेसिडेंसी, सफेद खदान, देवरीखुर्द और बूटापारा में सुबह 10 से दोपहर के 2 बजे तक लाइन बंद ररहेगी शीला पार्क, केसर आवास प्राइमरी स्कूल समेत कई क्षेत्र प्रभावित रहेंगे इसके बाद 25 अप्रैल को राजकिशोर नगर, शक्ति चौक, सुभाष कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस का एरिया, लिंकरोड में मधुबन चौक, जगमल चौक के तमाम क्षेत्र सिरगिट्टी में दो मुहानी ठाकुर ढेंका में बिजली गुल होगी 26 अप्रैल को गोकुलधाम, पाटलीपुत्र नगर, राजीव विहार, ईडन कोर्ट में बिजली बंद होगी 27 और 28 अप्रैल को फिर से राजकिशोर नगर का एरिया प्रभावित रहेगा इस दिन सिलपहरी के इंडस्ट्रियल एरिया और उसके आसपास का इलाका भी प्रभावित होगा....
ठेका निरस्त नहीं, कार्यों की हो रही समीक्षा
कंपनी ने प्रदेश के 168 निकायों में 3 लाख 82 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई है इसमें से 25 फीसदी मेंं स्ट्रीट लाइट तार नहीं हैं, जिसके कारण यह दिन-रात जलते रहते हैं एलईडी लाइटें लगाते वक्त इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी गई नगरीय प्रशासन मंत्री ने कंपनी के कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं ठेका निरस्त करने के आदेश नहीं हैं....
वेदप्रकाश डिंडोरे, प्रोजेक्ट मैनेजर ईईएसएल, रायपुर