रायपुर : नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत सभी 70 पार्षद के साथ कल शपथ लेंगे इस कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण पर है मीनल चौबे ने कहा कि, रायपुर निगम में गंगाजल छिड़काव करने के बाद वे अपने काम की शुरुआत की जाएगी...
उन्होंने कहा कि, मेयर और बीजेपी पार्षद चुनाव जीतने के बाद 18 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे वहां स्नान कर गंगा जल लेकर आए हैं ये हमारी आस्था है नए काम की शुरुआत शुद्धीकरण से करते हैं हम घर में गंगा जल छिड़कते हैं इसलिए हमारे कर्मक्षेत्र में भी गंगाजल का छिड़काव करने के बाद अपने काम की शुरुआत करेंगे..
मेयर की बैठक व्यवस्था में बदलाव
नगर निगम ने शपथ ग्रहण के बाद महापौर समेत एमआईसी सदस्य अपने कक्ष पर बैठेंगे निगम के कमरों का रंग-रोगन पूरा हो गया है महापौर चैंबर की साफ-सफाई के साथ ही बैठक अरेंजमेंट की गई 15 साल बाद महापौर कक्ष में बैठक व्यवस्था बदली जा रही है...
पहले महापौर की कुर्सी पूर्व मुखी थी अब मीनल चौबे के लिए उनकी कुर्सी उत्तरमुखी की जा रही है यानी वे कुर्सी पर बैठेंगी तो उनका फेस उत्तर दिशा की ओर होगा बताया जा रहा है कि, वास्तु के अनुसार बैठक व्यवस्था में यह बदलाव किया जा रहा है 15 साल बाद नगर निगम में भाजपा की महापौर बैठेंगी...
कल 3 बजे होगा शपथ ग्रहण
बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम में बुधवार दोपहर 3 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा 15 साल बाद रायपुर निगम में भाजपा की महापौर निर्वाचित हुई हैं साथ ही 70 में से 60 भाजपा पार्षद जीतकर आए हैं इसलिए आयोजन को भी भव्य रूप दिया जा रहा है..
शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पश्चिम विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू समेत भाजपा के प्रमुख मंत्री वे नेता मौजूद रहेंगे...
15 साल बाद भाजपा का मेयर
पिछले तीन कार्यकाल यानी निगम मुख्यालय के 2011 में बनने के बाद अब तक मुख्यालय पर कांग्रेसी महापौर का ही कब्जा रहा है निगम मुख्यालय पूर्व महापौर किरणमयी नायक के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ इसके बाद 2015 में प्रमोद दुबे और 2019 में एजाज ढेबर ने यहां से अपना शासन चलाया अब 15 साल बाद भाजपा की मेयर चुनी गई है...
