CHHATTISGARH

रायपुर नगर निगम में सभापति का नाम लगभग तय.. जानना चाहते हैं कौन हैं देख लीजिए...

रायपुर : नगर निगम में सभापति का चुनाव होगा पांचवी बार जीत कर आए सूर्यकांत राठौर का नाम लगभग तय माना जा रहा है चुनाव प्रकिया से पहले 10.30 बजे भाजपा पार्षदों की बैठक बुलाई गई है यहां पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक सभापति के नाम की घोषणा करेंगे...


जानकारी के मुताबिक, सभापति के लिए तीन नामों का पैनल भेजा गया था इनमें सूर्यकांत के अलावा मनोज वर्मा और सरिता दुबे का नाम भी शामिल है सूर्यकांत पांचवीं बार चुनाव जीतकर आए हैं निगम में नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं वरिष्ठ नेताओं की सहमति भी उनके नाम पर है...

भाजपा कार्यालय से निगम मुख्यालय जाएंगे सभी पार्षद

भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सभापति के नाम और अपील समिति से सदस्यों के पर्यवेक्षक घोषणा करेंगे फिर सभी पार्षद निगम मुख्यालय जाएंगे यहां दोपहर 12 बजे से सभापति और अपील समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी...

इस बार निगम में भाजपा के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद हैं एक निर्दलीय पार्षद ने भाजपा में शामिल होने की सहमति दे दी है ऐसे में अब भाजपा के 61 पार्षद हो गए हैं बहुमत के कारण सभापति के लिए भाजपा की ओर से केवल एक नामांकन भरा जाएगा ऐसे में चुनाव की स्थिति नहीं बनेगी...


You can share this post!