बिलासपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव विधायक धर्मजीत सिंह, धरम लाल कौशिक, सुशांत शुक्ला समारोह में शामिल हुए।
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप और सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ लिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगण गांवों के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि ग्रामीणों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप आप सभी काम करें। आपकी सक्रियता से ही गांव का संपूर्ण विकास होगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव
जनता ने जिस भरोसे के साथ जिस उम्मीद के साथ आपको अपना आशीर्वाद दिया है जन भावनाओं का आदर करते हुए जनता की इच्छा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे। गांव की समस्याओं का गांव में ही बैठकर निराकरण करते थे गांव में वास्तव में सुराज था। आज फिर से आवश्यकता महसूस हो रही है कि गांव में सुराज स्थापित हो। बड़े उद्देश्य को लेकर पंचायती राज व्यवस्था बनाई गई है। संविधान में संशोधन करके पंचायत को सशक्त बनाया गया है। उसको आज मूर्त रूप देने की आवश्यकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बिलासपुर की जिला पंचायत की यह नई टीम गांव में सुराज लाएगी..
इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, कलेक्टर अवनीश शरण हर्षिता पांडे दीपक सिंह मोहित जायसवाल रामदेव कुमावत सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने किया।
