CHHATTISGARH

सड़क, पानी, बिजली तक मुहैया नहीं करा पा रहा ! अंबिकापुर नगर निगम

अंबिकापुर :  नगर निगम क्षेत्र के गंगापुर वार्ड भुइयापारा के 2 दर्जन से अधिक वार्ड वासियों ने पानी रखने बर्तन और घड़ा पकड़ कर पहुंचे नगर निगम कार्यालय. सड़क,पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर किया नगर निगम का घेराव. दरअसल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 48 वार्ड का सीमांकन किया गया है. जिसमें नगर निगम के द्वारा मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर निगम की जिम्मेदारी अहम होती है,


क्योंकि नगर निगम के द्वारा वार्ड वासियों से टैक्स की वसूली की जाती है. जिसके एवज में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं दी जाती है. लेकिन भुइया समाज के लोगों को बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सका है. जिसकी वजह से नाराज वार्डवासियों ने घर से पानी रखने के बर्तन लाकर अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. इधर नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की ने प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि आपकी जो भी मांगे हैं. उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. इस आश्वासन पर वार्डवासियों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया हैं.... 

You can share this post!