CHHATTISGARH

शहर में 728 किमी लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा....

रायपुर : शहर में 728 किमी लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है इस गर्मी से पहले 56 हजार से ज्यादा ऐसे घर जो अब तक बोरिंग का पानी पीते थे, या टैंकर आता था तब पीने का भरते थे वहां नल का मीठा पानी पहुंचेगा अमृत जल मिशन के तहत बोरियाखुर्द, अमलीडीह, लाभांडी, देवपुरी, कचना, लालपुर, रायपुरा, जोरा, आमासिवनी, टाटीबंध, भनपुरी, कुकुरबेड़ा में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.... 

कुछ टंकियों से सप्लाई पहले ही शुरू कर दी गई है और करीब आधा दर्जन टंकियों की बस टेस्टिंग बाकी है जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह तक ये सभी टंकियां शुरू हो जाएंगी इससे आउटर के शत-प्रतिशत घरों में निगम का मीठा पानी पहुंचने लगेगा यही नहीं, शहर के पुराने करीब चार लाख घरों में पानी का फोर्स भी बढ़ जाएगा फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के बाद 12 नई और 32 पुरानी मिलाकर 44 टंकियों से रोज लगभग 300 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगी.... 

728 किमी वितरण लाइन बिछाई गई

शहर के आउटर के अलावा योजना के तहत शहर के भीतर कुछ इलाकों में नई टंकियां बनाई गई हैं। कुछ जगहों की पुरानी और जर्जर टंकियों को ध्वस्त कर उनकी जगह नई टंकियां बनाई गई हैं नई टंकियां बनाने के साथ वितरण लाइन भी बिछाई गई है कुछ इलाकों में पुरानी लाइन थी। कई जगहों पर पाइपलाइन ही नहीं बिछी थी। अमृत मिशन से शहर के भीतर उन इलाकों में भी पाइपलाइन बिछाई गई है आउटर में नई लाइनें बिछाई गई हैं 755.41 किमी लाइन बिछानी थी अब तक 728.15 किमी बिछाई जा चुकी है.... 

पानी फिलहाल दो ही समय

लोगों को 24 घंटे पानी देने की योजना है फिलहाल रुटीन टाइम यानी सुबह और शाम दो पाली में अभी की तरह निर्धारित समय में ही पानी दिया जाएगा 24 घंटे वाटर सप्लाई के लिए 14,620 घरों में वाटर मीटर भी लगाए जा चुके हैं अभी मीटर की रीडिंग, वाटर चार्ज वसूलने का कोई सिस्टम नहीं बना है इसलिए अफसर फिलहाल नियमित समय पर ही पानी की सप्लाई करेंगे शहर के भीतर रायपुर स्मार्ट सिटी 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए 152 करोड़ रुपए से नई पाइपलाइन बिछाने और नए कनेक्शन देने का काम कर रहा है.... 

56 हजार नए के साथ 4 लाख पुराने कनेक्शनधारियों को भी भरपूर पानी

शहर में अभी लगभग चार लाख पुराने नल कनेक्शन हैं अभी 56,410 नए कनेक्शन अमृत मिशन के तहत दिए गए हैं रायपुर के सभी 70 वार्डों तक निगम का पानी पहुंचाने का अमृत मिशन प्रोजेक्ट लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है। शहर के कुछ खास इलाकों और टंकियों के टेल एंड यानी अंतिम छोर वाले क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायतें थीं। इसकी वजह थी कि टंकी का पानी पाइप लाइन से होकर अंतिम छोर वाले इलाकों में पहुंचकर कम हो जाता था, इससे नल की धार काफी पतली हो जाती थी... 

यही वजह है कि ऐसे इलाके जहां नल कनेक्शन है वहां भी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा रहता था। निगम को मजबूरन हर साल टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई करनी पड़ती थी। पानी सप्लाई के लिए निगम को हर साल किराये के टैंकरों पर ही एक से दो करोड़ खर्च करने पड़ते थे.... 


अफसरों को निर्देश दिया गया है कि अमृत मिशन का काम हर हाल में गर्मी से पहले पूरा कर लिया जाए जहां पाइपलाइन बिछ गई है वहां जल्द से जल्द टेस्टिंग पूरा कर सप्लाई शुरू करने कहा गया है  एजाज ढेबर, महापौर रायपुर

You can share this post!