CHHATTISGARH

फिर चला निगम का बुलडोजर सरकारी जमीन पर 40 लोगों ने किया था कब्जा....

बिलासपुर : बहतराई चौक स्थित पुराना रिकांडो बस्ती में कब्जा हटाने ने निगम ने नोटिस जारी कर उन्हें कब्जा हटाने मोहलत दी गई थी, लेकिन किसी ने भी तय समय में कब्जा नहीं हटाया आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा और राजकिशोर नगर जोन की टीम पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करने पहुंची टीम ने यहां सुबह 11 बजे से 4 बजे तक कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाया.... 

हालांकि नेताओं के विरोध के चलते कुछ अवैध दुकानेें नहीं तोड़ी जा सकी है दरअसल निगम यहां शॉपिंग काम्पलेक्स बनाएगा, इसके लिए टेंडर पहले किया गया था अब ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है,लेकिन यहां पर अवैध कब्जा होने के कारण ठेकेदार काम शुरू नहीं कर पा रहा था निगम की नोटिस के बाद भी काेई भी कब्जाधारी कब्जा खाली नहीं कर रहे थे किसी ने स्थाई तो किसी ने अस्थाई दुकानें बनाकर कब्जा किया था....

4 जेसीबी, 4 काऊ केचर और 4 डंपर के साथ पहुंचे

कार्रवाई के लिए निगम के 40 कर्मचारी 4 जेसीबी, 4 काऊ केचर और 4 डंपर के साथ मौके पर पहुुंचे थे। तोड़फोड़ के बाद मलबा को किनारे डंप किया गया है। इस दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा, शिव जायसवाल, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप और भवन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.... 

हर बार कार्रवाई में बाधा बनती है राजनीति

निगम की हर कार्रवाई में राजनीति बाधा बनती है एक ठेले को जब्त नहीं करने के लिए भी दिग्गज नेता निगम के अतिक्रमण दस्ता को फाेन करते हैं इसके चलते कई बार कार्रवाई नहीं हो पाती। जो कार्रवाई शहर के हित में होती है, उसमें भी राजनीति बाधा बनती है.... 

You can share this post!