गुंडरदेही : सब्जी मंडी में स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण परेशान हैं मंडी में न तो सफाई का सही प्रबंध है और न ही शौचालयों की कोई व्यवस्था है यहां सड़कों पर फैले कचरे के कारण परेशान होते हैं पीने को साफ पानी की सुविधा भी नहीं है, जिस कारण दुकानदारों व सब्जी बेचने वालों को खुद पानी खरीदने पड़ते हैं नगर के लोग वहीं से सब्जी खरीदना पसंद करते हैं सब्जी मंडी में सफाई नहीं होने के कारण चारों ओर गंदगी फैला रहती है इस कारण यहां सब्जी बेचने आए किसानों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है...
नगर पंचायत गुंडरदेही ने बुधवारी सब्जी मंडी में ना तो सुविधा उपलब्ध कराई है और ना ही साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है। सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है सब्जी मंडी रोड पर रोजाना सुबह के समय जाम लग रहा है मंडी के शौचालय भी गंदगी के कारण बदबू से भरा रहता है जिसके कारण मंडी में खरीदने आए व्यापारी खुले में जाते हैं....
यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है वाहन अव्यवस्थित ढंग खड़े कर देते हैं इससे सब्जी भरकर आए हुए गाड़ियों को मंडी के अंदर ले जाने में दिक्कत होती है नपं वाहन पार्किंग के लिए वसूली तो जरूर करती है लेकिन पार्किंग की व्यवस्था सही ढंग से नहीं कर पा रही है सब्जी विक्रेता गंदगी के ढेर के पास सब्जियां रखकर बेच रहे हैं....