भिलाई : नगर निगम के दो इंजीनियरों के घर से साढ़े 16 लाख कैश,15 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए निगम इंजीनियर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैद हो गई पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरो की पहचान और तलाश कर रही है...
शादी में शामिल होने गई थी इंजीनियर
स्मृति नगर पुलिस ने कुम्हारी नगर निगम में पदस्थ सब इंजीनियर रेवती रमन शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इंजीनियर ने बताया कि 18 फरवरी को परिवार के साथ बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए कवर्धा गया था। रविवार सुबह लौटे तो चोरी की घटना का पता चला। अज्ञात बदमाश घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़ दिया। इसके बाद बिस्तर में रखे 15 लाख रुपए ले गए....
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है..पुलिस के मुताबिक चोरी में कुल करीब 18 लाख रुपए का नुकसान पीड़ित का हुआ है....