रायपुर : Sukanya Samriddhi छत्तीसगढ़ में दो दिन में ही डाक विभाग द्वारा 36 हजार 819 सुकन्या खाते खोले गए जबकि देशभर में 10 लाख 86 हजार 575 सुकन्या खाते खोले गए गौरतलब है कि नौ और 10 फरवरी को सुकन्या खाता खोले जाने को लेकर देशभर में एक अभियान चलाया गया थाथा....
इस अभियान के दौरान डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा विभिन्ना क्षेत्रों में सुकन्या खाता खोलने के लिए शिविर भी लगाए गए थे। मालूम हो कि सुक न्याखाता केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सुकन्या समृद्धि योजना एक तरह की निवेश बचत योजना है। यह 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए खोला जाता है। साथ ही इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ही भाग कहा जा सकता है...
इस योजना में माता-पिता द्वारा बालिकाओं का निवेश खाता खोला जाता है ,जो 21 वर्ष या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादि तक संचालित किया जाता है। इस खाते पर निवेश की धनराशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज है। इसमें एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता हैं....