CHHATTISGARH

दुकानें बेचकर स्मार्ट सिटी को देने थे ये पैसे.. नहीं बिकीं इसलिए उतनी कीमत के 11 हॉल देगा निगम..

Raipur : नगर निगम जवाहर बाजार के दूसरे और तीसरे फ्लोर में बने 16 में से 11 हॉल को रायपुर स्मार्ट सिटी को सौंप देगा। यानी 11 हॉल स्मार्ट सिटी के कब्जे में रहेंगे उसे बेचने और किसी भी तरह के उपयोग का निर्णय स्मार्ट सिटी के अफसर करेंगे क्योंकि निगम जवाहर बाजार बनाने में खर्च साढ़े 12 करोड़ स्मार्ट सिटी को लौटा नहीं सका है....

इन पैसों के एवज में ही 11 हॉल स्मार्ट सिटी को दिए जा रहे हैं बाजार बनाने के समय ही ये करार हुआ था कि इसे बनाने में जितने पैसे खर्च होंगे, वो यहां की दुकानें बेचकर निगम स्मार्ट सिटी को लौटाएगा। बाजार की दुकानें ही नहीं बिक रही हैं, इस वजह से अब पैसे के बदले हॉल देने का निर्णय हुआ है

नगर निगम के जवाहर बाजार प्रोजेक्ट को रायपुर स्मार्ट सिटी ने आकार दिया है प्रोजेक्ट पूरा हुए करीब चार साल हो गए हैं नगर निगम ने ग्राउंड फ्लोर की 76 में से 70 दुकानें व्यवस्थापन के आधार पर पुराने कारोबारियों को अलॉट कर दिया पहले माले की 76 दुकानें भी बिक गईं हैं। दूसरे और तीसरे माले के 16 हॉल के लिए चार बार टेंडर जारी किए जा चुके हैं...

अब तक एक बार भी हॉल खरीदने कोई नहीं आया। अब तक पैसे मिलने का इंतजार करने के बाद स्मार्ट सिटी ने यहां की दुकानें ही मांग ली निगम अफसरों ने दूसरे माले के 8 और तीसरे माले के तीन हॉल रायपुर स्मार्ट सिटी को देना तय किया है 11 हॉल की आफसेट प्राइट 11.51 करोड़ है निगम को लौटाने हैं 12.49 करोड़ इस तरह शेष करीब एक करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी को नकद दिया जाएगा...

जमीन के साथ प्रोजेक्ट की लागत 39.26 करोड़ रुपए

स्मार्ट सिटी के अफसरों का कहना है कि दुकानों को बेचने से मिलने वाला वन टाइम अमाउंट स्मार्ट सिटी को देना था इसके बाद दुकानों के आबंटन से मिलने वाले लीजरेंट और किराया इत्यादि नगर निगम के खाते में जमा होना था बाजार का मेंटनेंस इत्यादि भी निगम को करना था इस प्रोजेक्ट की निर्माण लागत वैसे तो 12.49 करोड़ रुपए है, लेकिन जमीन के साथ कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट लगभग 39.26 करोड़ है इसमें से 26.76 करोड़ जमीन की कीमत है...

पैसे क्यों मांग रहा स्मार्ट सिटी ?

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि रायपुर स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार की योजना है केंद्र और राज्य सरकार से स्मार्ट सिटी को विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए फंड मिले हैं इसी से रायपुर शहर में कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग का एक्सटेंशन, बूढ़ाताराब सौंदर्यीकरण, कटोरा तालाब, नालंदा परिसर, मोतीबाग लाईब्रेरी बनाई गई...

इसके अलावा महाराजबंध, नरैया और खोखो तालाब में एसटीपी लगाई गई है महाराजबंध स्मार्ट रोड, 24 घंटे पानी, आईटीएमएस के तहत कैमरे, कारी तालाब सहित अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए हैं ये सारे प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद स्मार्ट सिटी ने नगर निगम को हैंडओवर कर दिया केवल जवाहर बाजार प्रोजेक्ट के लिए 12.49 करोड़ मांग रहा है...

जवाहर बाजार का निर्माण रायपुर स्मार्ट सिटी ने किया था यह करार था कि इसकी निर्माण लागत उन्हें लौटाई जाएगी इसी राशि के एवज में 11 हॉल दिए जा रहे हैं राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद हॉल स्मार्ट सिटी को हैंडओवर किए जाएंगे

एजाज ढेबर, महापौर रायपुर निगम

You can share this post!