CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ का यह नगर निगम हुआ डिजिटल, एक क्लिक से भरा जाएगा टैक्स..

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का दुर्ग नगर निगम पूरी तरह से डिजिटल होने की तरफ अपना कदम बढ़ा रहा है. बता दें दुर्ग नगर निगम तीसरे सबसे बड़े नगर निगमों में शामिल है. दुर्ग नगर निगम ने अपने स्वयं के राजस्व सॉफ्टवेयर को डेवलप कर लिया है. जो डिजिटल इंडिया की पहल को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में टैक्स वसूली मैन्युअल प्रणाली से होती थी. इसमें कई तरह की समस्यांए थी. इसलिए नए डिजिटल सॉफ्टवेयर की शुरुआत की गई है. अब लोग गूगल पे, फोन पे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करके टैक्स पे कर सकते हैं..

नए डिजिटल सॉफ्टवेयर की शुरुआत

पुरानी प्रणाली में टैक्स को वसुलने में दिक्कतें आ रही थी. इसको देखते हुए दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने खुद का नया राजस्व वसूली सॉफ्टवेयर विकसित किया है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए लोग गूगल पे, फोन पे, या भारत पे जैसे किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आसानी से टैक्स चुका सकते हैं. टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को पहले से बहुत सरल और तेज बना दिया गया है..

गूगल पे से एक क्लिक में जमा करिए टैक्स

इस नई डिजिटल व्यवस्था के तहत गूगल पे फोन पे भारत पे जैसे किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में जाकर नागरिकों को केवल अपने वार्ड और मकान नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद सभी डिटेल्स उनके फोन पर आ जाएगी. इसके बाद वे एक क्लिक से टैक्स जमा कर सकते हैं...

सिस्टम की शुरुआत 

इस डिजिटल टैक्स पेमेंट सिस्टम की शुरुआत दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वयं टैक्स जमा करके की है. इस पहल से नगर निगम की राजस्व वसूली में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. क्योंकि डिजिटल प्रणाली से टैक्स भुगतान की प्रक्रिया अधिक ट्रांसपेरेंट और सरल हो जाएगी..

You can share this post!