महासमुंद : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर रहे सफाई मित्र धरनास्थल पटवारी कार्यालय के सामने से पदयात्रा कर कलेक्टोरेट पहुंचे यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा बता दें कि स्वच्छता दीदी महिला, पुरुष महासंघ सोमवार से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे पटवारी कार्यालय के सामने के तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा....
इसके कारण डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रभावित रहा। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई वहीं वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी तीन सूत्रीय मांगों में सफाई मित्रों को साप्ताहिक छुट्टी व तीज-त्यौहार पर अतिरिक्त छुट्टी देना, सफाई मित्रों का मानदेय मात्र 6000 रुपए से बढ़ाकर 12000 रुपए प्रतिमाह करना और उन्हें भी पीएफ की श्रेणी में जोड़ा जाना शामिल है सफाई मित्रों ने मांगों को तत्काल पूर्व करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी...
स्वच्छता दीदी महिला-पुरुष महासंघ की जिलाध्यक्ष कुमारी वैदही ने बताया कि काफी समय से उनकी कुछ मांगें हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है जिलेभर में कुल 264 कर्मचारी हैं, जो कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगे हैं सुबह से ही उनका काम शुरू हो जाता है, जो दोपहर तक चलता है और कभी-कभी तो शाम तक रहना पड़ता है....
उनका काम केवल कचरा संग्रहण नहीं, अपितु मणिकंचन केंद्र में भी उनका काम होता है बावजूद उन्हें केवल 6000 रुपए मासिक दिया जाता है साथ ही एक भी अवकाश नहीं मिलता है त्योहारों में मुश्किल से एक-दो दिन अवकाश मिलता है इसलिए अपनी मांगों के प्रति ध्यानाकर्षण करने के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया....