रायपुर : रेल्वे किनारे वर्षों से क़ाबिज़ परिवारों के विस्थापन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।इस गम्भीर एवं संवेदनशील मुद्दे को लेकर अब प्रभावित परिवारों के सब्र का बाँध भी टूटने लगा है।वर्षों से झुग्गी बस्ती में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे परिवारों को न्याय दिलाने एवं उनके उचित व्यवस्थापन को लेकर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षद दल ने सैकड़ों की संख्या में प्रभावित होने वाले परिवारों को साथ लेकर निगम मुख्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।नेता प्रतिपक्ष ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी भाजपा पार्षदों ने महापौर,क्षेत्रीय विधायक,आयुक्त सहित नगरीय प्रशासन मंत्री को भी मिलकर ज्ञापन सौंपा लेकिन वे सभी इस पर मौन धारण कर बैठे हुए है,इसीलिये आज ये घेराव की स्थिति निर्मित हुई है।आगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के डॉ.खूबचंद बघेल वार्ड के चँगोराभाटा आदिवासी नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वे हो चुका है,लेकिन निगम के आला अधिकारी और ज़िम्मेदार आज पर्यंत फ़ाईल को दबाकर बैठे है।घेराव प्रदर्शन में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि कल राहुल गाँधी रायपुर आ रहे है और निगम प्रशासन ने जगह जगह ग़रीबों के न्याय के पोस्टर लगायें है,उन्होंने सवाल किया कि यही न्याय हो रहा है ग़रीबों के साथ??प्रभावित परिवारों को उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा,जोन तीन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू, भाजपा पार्षद दल प्रवक्ता श्री मृत्युंजय दुबे ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि सरोना से लेकर खम्हारडीह कचना वाल्टेयर रेल लाइन के किनारे वर्षों से बसे सैकड़ों गरीब परिवार को 7 दिन का नोटिस देकर बिना व्यवस्थापन किये उनके घरों को हटाने और झुग्गी बस्ती खाली कराना नगर निगम के महापौर और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गरीब विरोधी सोच को प्रदर्शित करता है । भाजपा पार्षद दल गरीबों के साथ है , पहले उनका प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यवस्थापन हो इसके लिए हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।निगम घेराव में मुख्य रूप से महात्मा गाँधी वार्ड के चंद्रशेखर नगर ,समलेश्वरी नगर,रमण मंदिर वार्ड के काली नगर,हेमुकालानी वार्ड के पार्वती नगर,सुभाषचंद्र बोस वार्ड के पार्वती नगर के प्रभावित परिवारों से सैंकड़ों की संख्या में महिलाएँ,पुरुष शामिल हुए और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाये।भाजपा पार्षदों में श्री रोहित साहू,दीपक जायसवाल,राम प्रजापति,श्रीमती सीमा साहू,रवि ध्रुव,आशु चंद्रवंशी,सुशीला धीवर,सरिता दुबे,टेसू साहू,सावित्री साहू,सीमा कन्दोई,रजियंत ध्रुव,कामिनी देवांगन आदि उपस्थित थे।
CHHATTISGARH