बिलासपुर : नगर निगम ने बिना अनुमति के बन रहे मकानों में बुलडोजर चला दिया इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी निगम की JCB के सामने खड़ा हो गया और जमकर हंगामा मचाने लगा उसने निगम कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी भी की फिर भी निगम का अमला बुलडोजर चलाने पर अड़ा रहा नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत अवकाश से लौट गए हैं लिहाजा, अतिक्रमण विभाग का अमला एक बार फिर से सक्रिय हो गया है नगर निगम को शिकायत मिली थी कि सरकंडा के मोपका स्थित विवेकानंद कॉलोनी में बिना अनुमति के अवैध निर्माण कर मकान बनाया जा रहा है इस पर अतिक्रमण शाखा की टीम बुधवार को बुलडोजर लेकर विवेकानंद कॉलोनी पहुंच गई...
इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण कर बनाए जा रहे बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया और तोडफोड़ की कार्रवाई की। निगम ने इससे पहले कॉलोनी में निर्माण करने वाले को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी थी। लेकिन, नोटिस का कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया....
नगर निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम के बुलडोजर चलाने की जानकारी मिलते ही अतिक्रमणकारी भी वहां पहुंचगया इस दौरान वह JCB के सामने खड़ा हो गया और तोफोड़ की कार्रवाई का विरोध करने लगा निगम कर्मियों के समझाइश देने पर वह तैस में आ गया और हंगामा मचाते हुए गाली देते हुए झूमाझटकी करने लगा विवाद की खबर मिलते ही वहां पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमण करने वाले को समझाइश दी और शांत कराया...