रायपुर : तेलीबांधा तालाब पाथ-वे, जिसे मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है, वहां नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने फुटपाथ पर अवैध रूप से संचालित टॉय ट्रेन और टॉय कार को जब्त कर लिया गया इसके अलावा, स्प्री वॉक कंपनी द्वारा उपयोग किए जा रहे कई अन्य सामान भी बड़ी संख्या में जप्त किए गए...
क्यों हुई कार्रवाई ?
दरअसल मरीन ड्राइव पर वॉक के लिए आने वाले लोगों की शिकायत लंबे समय से नगर निगम तक पहुंच रही थी उनका कहना था कि पाथ-वे पर अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों के कारण मॉर्निंग और इवनिंग वॉक में दिक्कत हो रही है खासकर टॉय ट्रेन और टॉय कार के संचालन से उन्हें टहलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है...
निगम में सरकार बदलने के बाद नगर निगम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से चलाए जा रहे व्यवसायों को हटाया और जब्त की गई सामग्रियों को नगर निगम के गोदाम में भेज दिया इस कार्रवाई के बाद मरीन ड्राइव पर मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा...
