CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर... विश्वदीप बनाए गए रायपुर निगम आयुक्त..

छत्तीसगढ़ :  सरकार ने 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है दुर्ग और धमतरी जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर और रायपुर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है वहीं विश्व दीप को रायपुर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है...

इसके अलावा कुमार विश्वास रंजन रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं रेना जमील को उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव अन्वेष धृतलहरे ने आदेश जारी किया है...

दुर्ग कलेक्टर रहीं ऋचा प्रकाश और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया है उनकी जगह पर नए कलेक्टरों की नियुक्ति की गई है...

You can share this post!