नगर निगम भिलाई के कमिश्नर पूरी टीम को बदल रहे हैं। दो दिन पहले जारी किए गए तबादला आदेश के बाद उन्होंने 27 जनवरी को फिर से 22 अधिकारी कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है उन्होंने जहां 22 कर्मचारियों का तबादला किया, वहीं 9 उप अभियंताओं को नवीन पदस्थापना भी दी है....
भिलाई निगम के पीआरओ प्रवीण सार्वा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही वाहन चालकों का तबादला आदेश निकाला गया था निगम आयुक्त द्वारा टेबल रोटेशन के तहत सभी अधिकारी कर्मचारियों को नवीन कार्य की जिम्मेदारी दी जा रही है उन्होंने बताया कि तीसरी सूची और चौथी सूची में लंबे अरसे से एक ही विभाग में पदस्थ कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी हुआ है....
जारी आदेश के तहत जोन क्रमांक 3 में कार्यरत उप अभियंता प्रिया करसे को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, रीमा जंभुलकर उप अभियंता को जोन क्रमांक 4 से जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, श्वेता महिश्वर उप अभियंता को जोन क्रमांक 5 से जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, शंकर सुमन मरकाम उप अभियंता को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर, विजेंद्र गुप्ता उप अभियंता को जोन क्रमांक 5 से जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर, चंदन निर्मल उप अभियंता को जोन क्रमांक 2 से जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर, कृष्ण कुमार जंघेल उप अभियंता को जोन क्रमांक 3 से जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर, श्वेता वर्मा उप अभियंता को जोन क्रमांक 1 से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 कार्यालय तथा नितेश मेश्राम उप अभियंता को जोन क्रमांक 4 से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 कार्यालय में पदस्थ किया गया है....