CHHATTISGARH

कांग्रेस के दो पार्षदों ने की पार्टी से दगाबाजी...विश्वास मत हारीं तरुणा

रायगढ़ : नगर पंचायत धरमजयगढ़ के कांग्रेसी पार्षद भाजपाइयों के कंधे पर जा बैठे दो पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पार्टी से दगाबाजी करते हुए अपनी ही पार्टी की नपं अध्यक्ष के खिलाफ मतदान कर दिया, जिसके कारण प्रदेश में सत्ता में होने के बाद भी धरमजयगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष तरूणा श्याम साहू को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.... 

नगर पंचायत धरमजयगढ़ में 15 पार्षद चुनकर आए थे इनमें भाजपा के 8, कांग्रेस समर्थित 6 और एक निर्दलीय पार्षद थे चुने गए पार्षदों में वैसे तो पांच महिला पार्षद थीं, लेकिन अध्यक्ष का पद ओबीसी महिला के लिए रिजर्व होने के कारण परिषद में चुनकर आई एकमात्र ओबीसी महिला तरूणा श्याम साहू को अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन अध्यक्ष के कार्य से नाराजगी बढ़ने पर उनके खिलाफ भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया.... 

इस पर नगर पंचायत परिषद कार्यालय में मंगलवार को मतदान कराया गया मतदान के बाद मतों की गणना की गई तो कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष को अपनी ही पार्टी के पार्षदों के दो वोट नहीं मिले अध्यक्ष को केवल चार वोट मिले, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 11 वोट पड़े इस तरह उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.... 

गहमागहमी का माहौल

नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए पहले भी तारीख तय हो चुकी थी लेकिन मतदान के पहले ही पीठासीन अधिकारी के अस्वस्थ होने के कारण मतदान नहीं हो सका था मंगलवार को मतदान को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा दोनों ही दलों के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय थे मतदान के बाद जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई भाजपाई खेमे में उत्साह छा गया.... 

You can share this post!