छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में सभापति चुनने के लिए भाजपा ने 10 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है इनमें BJP सांसद संतोष पांडे, धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं इन सबके बीच सभापति के दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं, जो दावेदारी कर रहे हैं ...
योग्य पार्षदों को जवाबदारी दी जाएगी
वहीं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर सांसद संतोष पांडेय ने दैनिक भास्कर से कहा कि, संगठन की ओर से मिलने वाली गाइडलाइन के तहत सभापति चुने जाएंगे पार्टी कार्यालय में बैठक होगी जल्द ही प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। सभापति के नामों पर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी। योग्य पार्षदों को जवाबदारी दी जाएगी...
जानिए किस नगर निगम में सभापति के लिए किसके नाम की चर्चा ?
रायपुर नगर निगम
रायपुर निगम में सूर्यकांत राठौर 5वीं बार पार्षद चुनकर आए हैं एक बार वे नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं निगम में सीनियर पार्षद होने के साथ ही वे तेज तर्रार नेता हैं निगम के प्रावधानों की भी अच्छी जानकारी रखते हैं...
वहीं, मनोज वर्मा पिछले कार्यकाल में उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इस बार सभापति की रेस में हैं। सरिता दुबे के नाम की भी चर्चा है महापौर पद को लेकर भी उनके नाम की चर्चा थी इस बार उन्हें सभापति बनाए जाने की बात संगठन में हो रही है हालांकि भाजपा हमेशा सही मौके पर चौंकाती रही है...
रायगढ़ नगर निगम
रायगढ़ में सभापति को लेकर सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी और डिग्री साहू के नाम की चर्चा है सुरेश गोयल पिछले करीब 45 साल से राजनीति में सक्रिय हैं वे तीन बार पार्षद और एक बार सभापति का प्रभार भी संभाल चुके हैं सुरेश नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं...
इसके अलावा 18 नंबर वार्ड की पार्षद पूनम सोलंकी, जो इस बार निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं उनका नाम भी सभापति की रेस में है तीसरा नाम कज कंकरवाल का है, वो पिछले करीब 27 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं वे 5वीं बार पार्षद बने है एक बार नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं...
दुर्ग नगर निगम
दुर्ग में सभापति को लेकर सबसे अधिक चर्चा कांशीराम कोसरे, लीना दिनेश देवांगन और नरेंद्र बंजारे के नाम पर चल रही है कांशीराम कोसरे लगातार 5वीं बार पार्षद बने हैं महापौर कुर्मी समाज से है, इसलिए कोसरे के सभापति बनने की चर्चा है...
वहीं लीना दिनेश देवांगन भी 5वीं बार पार्षद बनी हैं। उन्हें काफी अनुभव भी है इसके अलावा, नरेंद्र बंजारे चौथी बार पार्षद बने हैं, वो केंवट समाज से आते हैं भाजपा इस समाज को भी साध सकती है...
धमतरी नगर निगम
धमतरी से सभापति के लिए 3 नाम आगे चल रहे हैं नीलेश लुनिया भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री रहे हैं वो दूसरी बार पार्षद बने हैं इसके अलावा, नवनिर्वाचित पार्षद ताल्लिनपुरी गोस्वामी और मेघराज सिंह ठाकुर भी रेस में हैं..
कोरबा नगर निगम
कोरबा में सभापति के लिए मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व सभापति और पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, तीसरी बार पार्षद बने चंद्रलोक सिंह, नूतन सिंह ठाकुर और लक्ष्मण श्रीवास के नाम की चर्चा है...
राजनांदगांव
वहीं अगर राजनांदगांव नगर निगम की बात करें, तो यहां सभापति पद के लिए भाजपा से सिंगल नाम की चर्चा है सीनियर पार्षद पारस वर्मा का नाम चल रहा है बताया जा रहा है कि पार्षदों में इनके नाम को लेकर मनमुटाव नहीं है
अंबिकापुर
अंबिकापुर में सभापति के लिए 5 बार के पार्षद आलोक दुबे का नाम सबसे आगे चल रहा है सीनियर और कानून के जानकार है दूसरी बार पार्षद बने मनीष सिंह भी रेस में हैं इनका परिवार जनसंघ से जुड़ा रहा है हरमिंदर सिंह लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं पहली बार ये निर्दलीय लड़े थे..
बिलासपुर
बिलासपुर में जिस तरह से भाजपा ने ओबीसी प्रत्याशी के लिए पूजा विधानी का नाम फाइनल किया उसी तरह से सभापति के लिए भी नए नाम पर विचार किया जा सकता है इसमें महिला पार्षद को भी सभापति बनाया जा सकता है ऐसा कर भाजपा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को पार्टी में महत्व देने जैसी बातों को भुना सकती है..
वहीं सभापति के लिए जो भी नाम तय किए जाएंगे, उसमें विधायक अमर अग्रवाल की पसंद का ख्याल रखा जाएगा जाहिर है कि पूजा विधानी की तरह सभापति के लिए भी अमर अग्रवाल के करीबी का नाम फाइनल हो सकता है यह अलग बात है कि, सभापति के लिए जिले के बाकी विधायक भी दखल दे सकते हैं...
