बिलासपुर : नगर निगम में बीजेपी के विनोद सोनी निर्विरोध सभापति चुन लिए गए हैं अल्प बहुमत के कारण कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई बिलासपुर के 70 वार्डों में 49 पर बीजेपी, कांग्रेस 18 और 3 निर्दलीय पार्षद हैं बीजेपी के पास पहले से ही बहुमत थी...
दरअसल, पहले विनोद सोनी के साथ ही विजय ताम्रकार, बंधु मौर्य और तिलक साहू का नाम चल रहा था लेकिन, संगठन ने रायशुमारी कर विनोद का नाम तय किया जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि, सम्मेलन से पहले पार्षद और संगठन पदाधिकारियों की बैठक कर रणनीति बना ली गई थी...
