भिलाई : गर्मी आते ही पानी की जरुरत बढ़ गई है पानी की किल्लत न हो, इसके लिए रोजाना भिलाई निगम क्षेत्र के वार्डों में 120 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है बावजूद कई वार्डों और मोहल्लों में पानी की समस्या बनी हुई है प्रेशर कम होने की वजह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है इधर सार्वजनिक नलों में टोटियां नहीं होने की वजह से लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है निगम के जलकार्य विभाग अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और अन्य विशेषज्ञों के मुताबिक 10 लाख लीटर से ज्यादा पानी रोजाना व्यर्थ बह रहा है.....
सुपेला के पांच रास्ता, रावण भाठा, चिंगरी पारा, शंकर पारा, इंदिरा नगर, लक्ष्मीनगर, गौतम नगर, रामनगर सहित कई क्षेत्रों में पानी को व्यर्थ बहते आसानी से देखा जा सकता है शहर में दो हजार से ज्यादा सार्वजनिक नल हैं, जिसमें टोटी नहीं है इसके चलते रोजाना पानी की व्यर्थ बर्बादी हो रही है इस तरफ ध्यान भी नहीं है....
पानी को लेकर संकट, कई वार्डों में हैंडपंप भी सूख गए, बनाने वाला कोई नहीं
निगम जल कार्य विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि नियम के मुताबिक एक व्यक्ति को एक दिन में 135 लीटर पानी की जरूरत होती है। इस हिसाब से पानी देना होता है। लेकिन गर्मी में एक व्यक्ति को 15 लीटर पानी ज्यादा देते हैं, मतलब 150 लीटर के हिसाब से सप्लाई करते है। औसतन एक परिवार में 5 सदस्य होते हैं, इसलिए एक परिवार को करीब 600 लीटर पानी की जरूरत है। लेकिन निगम अफसरों का दावा है कि वे एक परिवार को 1000 लीटर पानी दे रहे हैं इसके बाद भी जहां शिकायत आ रही हैं। वहां समाधान कर रहे हैं....
पानी बचाने के लिए निगम और लोगों की पहल जरूरी
सबसे पहले निगम को सभी सार्वजनिक नलों में टोटी लगाना होगा। ताकि जरुरत के जितना लोग पानी भरे और फिर बंद कर दे। ताकि पानी आगे जरूरत मंद तक पहुंचे। टोटी नहीं होने से पानी बहता है और आगे जिन्हें जरूरत होती है। वे पानी के लिए तरसते रहते हैं। इससे पानी बचेगा और जरूरतमंद तक पहुंचेगा। ऐसा करने से प्रेशर भी बढ़ेगा और आगे तक पहुंचेगा। निगम अफसरों का कहना है कि वे टोटी लगाते है लेकिन लोग निकाल देते हैं....
पानी की बर्बादी को आप ऐसे समझिए
निगम के जलकार्य विभाग के इंजीनियरों की मानें तो शहर में 67 हजार से अधिक घरों में नल हैं इसके अलावा करीब 2000 सार्वजनिक नल हैं करीब एक घंटा के लिए नल खुलता है नल 15 एमएम पाइप की होती है नल खुलता है तो एक नल से एक टाइम में करीब 1 हजार लीटर पानी सप्लाई होता है आधा घंटा पानी भरने के बाद लोग छोड़ देते हैं तो इस अनुमान से करीब 500 लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है, तो इस हिसाब से एक टाइम में करीब 10 लाख लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है इतने पानी से करीब 7 हजार परिवार की प्यास बूझाई जा सकती है....
बैठक में लिया गया था फैसला, इसके बाद भी लगातार अनदेखी जारी रही
गर्मी का सीजन आने के करीब 4 माह पहले ही जल कार्य विभाग समिति की बैठक हुई थी इसमें फैसला लिया गया था कि सभी नलों में टोटी लगाया जाए तब जल कार्य के इंजीनियर संजय शर्मा ने निगम के पास बजट नहीं होने की बात कही थी टोटियां कुछ जगहों पर लगीं, फिर ध्यान ही नहीं दिया....
केशव चौबे, प्रभारी जल कार्य नगर निगम भिलाई
हर किसी को भरपूर पानी मिले ऐसा प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिर भी रोज शिकायतें आ रही है जोन 2 क्षेत्र के कुछ नलों में टोटी लगाए थेे, लेकिन सब गायब हो गए इसलिए अधिकारियों ने टोटी लगाना बंद कर दिए हैं....