CHHATTISGARH

ये कैसी सफाई... 2 टन से ज्यादा कचरा निकाला और तालाब किनारे फेंक दिया...

भिलाई : जयंती स्टेडियम मैदान की सफाई के बाद यहां से करीब 2 टन से ज्यादा कचरा निकाला गया इसके लिए करीब सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी साथ ही 7 डंपर, 3 हाइवा, 2 जेसीबी और 35 रिक्शा लगाए गए मैदान से कचरा उठाकर उसे स्टेडियम के सामने बने तालाब के पास डंप किया गया....

 मैदान में 25 अप्रैल से 1 मई तक सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा ने महाशिवपुराण की कथा सुनाई थी इसमें लाखों की संख्या में ट्विनसिटी समेत आसपास के गांवों से श्रद्धालु आए कार्यक्रम के बाद मैदान में चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ था जहां तहां डिस्पोजल ग्लास, जूठे दोने, थर्मोकोल के पत्तल, कपड़े, सड़ी हुई सब्जियां और फल आदि पड़े हुए थे इससे चारों तरफ दुर्गंध फैली हुई थी कचरे के तालाब किनारे डंप कर दिया गया है जबकि नियमत: इसे एसएलआरएम सेंटर या ट्रेंचिंग ग्राउंड ले जाकर डंप करना था, जहां इसका खाद बनाया जाना था... 

चारों गेट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, फिर भी कचरा फैला

आयोजन के दौरान मैदान में आने के लिए सीएसए चौक, भिलाई निवास, स्टेडियम का मुख्यद्वार और शहीद स्मारक उद्यान के पास अलग-अलग द्वार बनाए गए थे भिलाई निवास के सामने मैदान में अस्थायी दुकानें भी बनाई गई थी साथ ही सीएसए चौक से मैदान तक मार्ग के दोनों तरफ चाय, कॉफी, ठंडा पेय के साथ पूजन सामग्री की दुकानें लगी थी कर्मियों की ड्यूटी के बाद भी कचरा फैल गया... 

मैदान की सफाई के लिए सौ से अधिक कर्मचारी लगाए गए

महापौर नीरज पाल ने कहा कि बारिश की वजह से अन्य वार्डों में भी सफाई कर्मचारियों को भेजा गया इसकी वजह से आयोजन के ठीक बाद कचरा नहीं उठाया जा सका था लेकिन बुधवार को सौ से अधिक कर्मचारी भेजे गए कचरा उठाने के लिए छोटे और बड़े वाहन लगाए गए चारों गेट पर सफाई अभियान चलाया गया शाम 5 बजे तक मैदान 98 फीसदी साफ हो गया है बचा हुआ काम गुरुवार को कर लिया जाएगा.... 


You can share this post!