CHHATTISGARH

जब लोग परेशान हो गए तब नगर निगम जागा और नाले की सफाई का बीड़ा उठाया...

Chhattisgarh News : रायपुर के बैजनाथपारा में नाले और नालियों की सफाई अभियान की शुरुआत नगर निगम ने अभी आगामी महीनों में नगरपालिका का चुनाव को देखते हुए शास्त्री बाज़ार और बैजनाथपारा के सभी नालों और पाटे तोड़कर सफ़ाई करने का और नया नाला निर्माण का मेगा प्रोजेक्ट बनाया है इसके तहत नगर निगम ने तमाम पाटे गए नाले के ऊपर निर्माण हुआ था उसको तोड़ दिया आज दिन भर चली कार्रवाई के चलते मोहल्लेवासियों ने नगर निगम की जमकर तारीफ़ की नगर निगम प्रशासन और सरकार की तारीफ़ बैजनाथपारा में पहली बार सुनने को मिल रही है...

लगातार बैजनाथपारा पर सफ़ाई अभियान शुरू होने से वार्ड के नागरिकों को बहुत शकुन और शांति मिल रही है नगर निगम और शासन की और विधायक और सांसद की जमकर तारीफ़ कर रहे लोगों को आम जनता की बैजनाथपारा की सफ़ाई अभियान को अच्छे नज़रिए से देख रही है...

राजधानी के बैजनाथ पारा में नगर निगम आज जाग गया है पूरे बैजनाथ पारा में नालियों की सफाई और चौड़ीकरण करने के लिए नालों में पाटे को भी तोडा जा रहा है आपको बता दें कि आगामी माह में नगरीय निकाय चुनाव भी होने जा रहे है कही इसी वजह से तो नगर निगम जागा होगा और बैजनाथपारा में नाली सफाई का बीड़ा उठाया है...

You can share this post!