रायपुर : ये राजातालाब है। यहां नालों का पानी मिल रहा। जलकुंभी से पूरा पट चुका है निगम के पास इसकी सफाई के लिए पैसा नहीं है..अब स्मार्ट सिटी इसका सौंदर्यीकरण करने जा रहा है...
इसके लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं इन पैसों से तालाब के आसपास सौंदर्यीकरण होना है। इससे तालाब साफ नहीं होगा, बल्कि लाइट लगेगी, रंग-रोगन होगा पेवर ब्लॉक और कुर्सियां लगेंगी...
सफाई और गहरीकरण के लिए पार्षद ने लिखा : वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी हैं उनका कहना है कि इसकी सफाई के लिए कई बार पत्र लिखा गहरीकरण के लिए फाइल चलाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ...
दलदल बन चुका है तालाब
यहां अरमान नाले का गंदा पानी मिलता है चार साल पहले तालाब के चारों ओर नाली बनाई गई थी, लेकिन नालियों को नाले से जोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया गया इस कारण नाले में बहने वाला गंदा पानी तालाब में जा रहा है और तालाब में गंदगी जम गई है. ..
शराब की बोतलों के टुकड़े तालाब के अंदर
आसपास शराबियों का जमावड़ा रहता है शराब पीकर खाली बोतल और ग्लास लोग तालाब में फेंक देते हैं दो साल पहले एक युवक ने तालाब में कूदकर जान दे दी पुलिस ने उसकी लाश निकालने के लिए 4 मजदूरों को लगाया लाश निकालते समय दो मजदूरों के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई थी
तालाब में शराब की बोतलें
शराबी पीकर खाली बोतल फोड़कर तालाब में फेंक देते हैं दो साल पहले एक युवक ने तालाब में कूदकर जान दे दी थी पुलिस ने उसकी लाश निकालने के लिए 4 मजदूरों को लगाया लाश निकालते समय दो मजदूरों के हाथ-पैर इन्हीं कांच के टुकड़ों से कट गए थे...