CHHATTISGARH

जिसके जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था अब अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर...

दुर्ग : छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया इसमें मुख्य रूप से निकाय सफाई कामगारों को नियमितीकरण करने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में विशेषकर रिसाली निगम में न्यूनतम वेतन न देकर केवल 305 रुपए मजदूरों को दिया जा रहा है..... 

श्रम आयुक्त कार्यालय में मामला लंबित है श्रम आयुक्त द्वारा फाइल बंद कर दी गई है जबकि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मिलने चाहिए सफाई कामगारों को भिलाई निगम के अंतर्गत दिसंबर माह का वेतन सैकड़ों मजदूरों का आज भी बकाया है राज्य सरकार द्वारा वादा किया गया था की प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करेंगे परंतु निकायों में कामगार सफाई कर्मियों को ठगा गया वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया लेकिन सफाई कामगारों के लिए कोई भी सरकार की तरफ से वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है.... 

प्रदर्शन के दौरान आदिवासी मात्री संगठन संयुक्त महिला मंच महिला मुक्ति मोर्चा लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन हाउस लीज संघर्ष समिति के सदस्य भी मौजूद थे मुख्य रूप से विष्णु पवार, चंद्रशेखर, अरविंद, कार्तिक, शिवकुमार आदि मौजूद थे.... 

You can share this post!