CHHATTISGARH

smart city के नाम पर क्यों पाटा जा रहा है तालाबों को जानिए करबला तालाब का पूरा विवाद....

रायपुर : शहर के ऐतिहासिक और गीता नगर, चौबे कालोनी क्षेत्र के प्रमुख करबला तालाब को 40 फीट से ज्यादा गहराई तक पाट दिया गया है। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि तालाब पाटने और उसके सौंदर्यीकरण के बाद सीधे तौर पर निजी लोगों को फायदा पहुंचाए जाने की कोशिश है। इसका विरोध पिछले तीन महीने से हो रहा है। काम शुरू होने के समय से स्थानीय विधायक के साथ लोगों की पांच-छह दौर की बैठक भी हो चुकी है। तस्वीर में वो हिस्सा दिख रहा है, जिसे पाटा जा चुका है... 

कलेक्टर को ज्ञापन, आंदोलन की तैयरी

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्टर को तालाब पाटने के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। मृत्युंजय दुबे ने सीएसआर फंड को लेकर भी सवाल उठाए हैं....

करबला तलाब का विवाद बढ़ता ही जा रहा है बीजेपी पार्षदों ने इसको लेकर मोर्चा खोल दिया है कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद अगर इसमें कोई कार्यवाही नहीं होती तो बीजेपी पार्षद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है... 


You can share this post!