वर्ष 2023 शहर में सुंदरता बढ़ाने का साल साबित होगा नगरपालिका द्वारा नगरीय सुविधाएं बढ़ाने और शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से काम शुरू कर दिए गए हैं इसके अलावा कई बड़े कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है...
शहर में रात के वक्त रोशनी के पुख्ता इंतजाम के लिए हर तरफ स्ट्रीट लाइट को बदला जा रहा है। शहर के सन्ना रोड इलाके में भी इस बार एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। शहर का यह इलाका ऐसा है जहां आज भी सड़क के किनारे पुरानी स्ट्रीट लाइट लगे हैं। पर अब सन्ना रोड में नगर की सीमा जुरगुम तक मेन रोड की तरह की स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।
वर्तमान में शहर में सबसे अच्छी लाइटिंग व्यवस्था गौरवपथ में है। पर अब शहर के अन्य इलाकों में भी शहर के दोनों ओर नई आकर्षक लाइटें लगेंगे। इन लाइटों के लग जाने के बाद हाउसिंग बोर्ड से लेकर सन्ना रोड तक शहर का हर कोना जगमगाता नजर आएगा।
वर्तमान में शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए रानीसती तालाब के भीतर गार्डन पर इलेक्ट्रॉनिक लाइट व झालर लगाए गए हैं। देउलबंद तालाब में रंगीन फव्वारा लगा है। दोनों तालाब की सड़क पर नए डिजाइनदार स्ट्रीट लाइट लगे हैं।
1. बालोद्यान का सौंदर्यीकरण व चौपाटी....
शहर के बालोद्यान के सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है। बालोद्यान की बाउंड्रीवॉल का काम चल रहा है। उद्यान के भीतर बच्चों के लिए अब पर्याप्त झूले हैं। जिसमें बच्चे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बालोद्यान के भीतर के तालाब के चारों ओर वाॅकिंग के लिए जगह बनी है। जहां शाम के वक्त सैर के लिए लोग पहुंच रहे हैं। यहां घांस और फूल उगाए जाएंगे ताकि लोग सुकून के पल बिता सकें।
2. तालाब का गहरीकरण व सफाई.....
दो साल बाद एक बार फिर से रानीसती तालाब की सफाई व गहरीकरण का काम होना है। इस तालाब के जलीय शैवाल व जलकुंभियों को निकालकर तालाब के भीतर जमी गंदगी को हटाया जाएगा। ताकि तालाब में पर्याप्त पानी हो। इसके बादल तालाब के भीतर टापू में बने पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। यहां भी लोग पानी के बीच टापू में बैठकर सुकून का एहसास कर पाएंगे।
3. चौक-चौराहों का हाेगा सौन्दर्यीकरण....
शहर के भीतर जितने भी चौक-चौराहे हैं, उन सभी चौराहों के सौन्दर्यीकरण का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा। क्योंकि इसके लिए राशि आ चुकी है। बिरसामुंडा चौक का सौंदर्यीकरण हो चुका है और इसकी सुंदरता अब देखते ही बन रही है। इसी तरह अब महाराजा चौक, मिलन चौक, जय स्तंभ चौक और भागलपुर चौक का भी सौंदर्यीकरण होना है। इन्हें अब नए डिजाइन से बनाया जाएगा।
4. सभी सड़कों का डामरीकरण.....
सड़कों का नए सिरे से डामरीकरण का काम भी होना है। जरूरत पड़ने पर कई जगहों पर सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। शहर किनारे अवैध कब्जे को हटाया जाएगा। ताकि शहर के भीतर आवागमन सुगम हो। कॉलेज रोड, सन्ना रोड, मेन रोड, बस स्टैंड, पुरानीटोली रोड, महाराजा चौक वाली सड़क, जिला अस्पताल रोड में सड़क का डामरीकरण के साथ सड़क पर लाइनिंग की जाएगी।
5. नगरीय क्षेत्र में भी बनेगा गाेठान....
साल 2023 में नगरीय गाेठान का काम भी पूरा हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य बांकी नदी के किनारे जोरों पर चल रहा है। नगरीय गाेठान बन जाने के बाद सड़कों पर मवेशियों की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि मवेशियों के लिए गाेठान में पर्याप्त दाना पानी उपलब्ध होगा। गोबर की खरीदी बढ़ेगी और गाेठान से नगरीय इलाके की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा....