UP News : यूपी के इस जिले में बिल्डरों ने करोड़ों से भी ज्यादा का खेल कर डाला यहां अधिकारी सोते रहे और बिल्डरों ने 120 दिन में ही 104 अवैध कॉलोनियां काट दीं मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के अधिकारी कार्रवाई का दिखावा करते रहे और बिल्डरों ने खेल कर दिया पिछले 120 दिन में बिल्डरों ने 104 अवैध कॉलोनियां काट दीं फरवरी में मेडा की वेबसाइट पर 262 अवैध कॉलोनियां थीं, जो अब बढ़कर 366 हो गई हैं हाईवे और बाईपास पर इनकी संख्या सबसे अधिक है वर्तमान में शहर में 264 कॉलोनियां ही वैध हैं यह खुलासा मेडा की ओर से किए गए सर्वे में हुआ है मेडा की टीम ने अपनी वेबसाइट पर सूची भी अपडेट कर दी....
मेडा ने चार जोन बनाए हुए हैं, जिसके अंतर्गत 16 उप जोन बनाकर निगरानी की जाती है सर्वे में शहर से लेकर देहात तक हर ओर अवैध कॉलोनियां पकड़ में आई हैं रोहटा रोड, बागपत रोड, किला रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड, मवाना रोड और एनएच-58 पर सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं....
रसूख के आगे मेडा हुआ असहाय
कोई साधारण व्यक्ति एक छोटा सा मकान भी बनाए तो मेडा की टीम आ धमकती है, नोटिस जारी कर दिए जाते हैं लेकिन तेजी से पनप रही अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण के नाम पर महज खानापूर्ति कर टीम लौट आती है मामूली तोड़फोड़ कर कागजों में ध्वस्त दिखा दिया जाता है दूसरी ओर अवैध कॉलोनी काटने में न केवल राजनीतिक रसूख रखने वाले सूरमा शामिल हैं, बल्कि कई व्यापारी नेता भी ऊंचे रसूख के बूते धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं....
ये है प्रक्रिया
कॉलोनी को नियम अनुसार, वैध कराने के लिए मेडा में बिल्डर को आवेदन करना होता है ले-आउट नक्शा बनता है, जिसमें इंगित होता है कि पार्क, पार्किंग, लिफ्ट समेत विभिन्न्न जरूरी सुविधाओं के लिए जमीन छोड़ी गई है या नहीं बिल्डर से विकास शुल्क लिया जाता है कुछ प्लॉट बंधक भी मेडा रखता है बिल्डर द्वारा विकास कार्य बीच में ही छोड़ देने पर इन प्लॉट को बेचकर मेडा अधूरे काम पूरे कराता है बिल्डर के काम पूरा करने पर बंधक प्लॉट अवमुक्त कर दिए जाते हैं मेडा द्वारा स्वीकृत कॉलोनियों के नक्शे भी वेबसाइट पर अपलोड हैं...
अफसर बोले- अपनी कमाई अवैध कालोनियों में न लगाएं
मेडा के सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है लगातार टीम बनाकर ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है एमडीए मेरठ की वेबसाइट पर अवैध और वैध कॉलोनियों का ब्योरा भी अपलोड कर दिया गया है लोग अपनी गाढ़ी कमाई को अवैध कॉलोनियों में न झोंकें, इसके लिए मेडा के मुख्य द्वार पर ही चेतावनी बोर्ड लगाया गया है....