SAMACHAR

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की 92 लाख की संपत्ति कुर्क...

 

ललितपुर : जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूूदगी में मंगलवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक और उनके बेटों की सरदारपुरा, कटरा बाजार और नदीपुरा में स्थित भवन और प्लॉट समेत 92.77 लाख रुपये की संपत्तियां कुर्क की गईं जिला मजिस्ट्रेट ने तीन दिन पहले 61 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था... 

पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक और उनके बेटे राजकुमार खटीक, जितेंद्र खटीक एवं उनकी बहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक के खिलाफ पुलिस ने कुछ महीने पहले गैंगस्टर की कार्रवाई की थी इसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष को गैंग लीडर बताया गया था गैंगस्टर एक्ट की विवेचना जाखलौन थानाध्यक्ष दी गई थी इसके बाद शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने थानाध्यक्ष जाखलौन राजा दिनेश सिंह को पूर्व पालिकाध्यक्ष की अवैध रूप से अर्जित की गई चल व अचल संपत्तियों को एक सप्ताह में कुर्क करने के आदेश दिए थे... 

जाखलौन थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सरदार पुरा स्थित भवन कीमत करीब 36 लाख 87 हजार 494 रुपये, महावीरपुरा स्थित प्लाट एवं नदीपुरा स्थित भवन को सील करते हुए कुर्क किया गया बाकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई आगे की जाएगी... 

You can share this post!