SAMACHAR

पार्षद की हत्या के लिए दी गई थी 50 लाख की सुपारी... कौन हैं मास्टरमाइंड जानना चाहते हैं...

कोलकाता : बंगाल के मालदा जिले में दो जनवरी को अज्ञात हमलावरों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तृणमूल के ही जिला सदर अध्यक्ष नरेन्द्र नाथ तिवारी सहित दो लोगों को मैराथन पूछताछ के बाद बुधवार सुबह गिरफ्तार किया...

दोनों की गिरफ्तारी के बाद राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), दक्षिण बंगाल सुप्रतीम सरकार ने कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि तृणमूल पार्षद की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी उन्होंने कहा कि बुधवार को गिरफ्तार तृणमूल के इंग्लिशबाजार जिला सदर अध्यक्ष नरेंन्द्र नाथ तिवारी और स्वप्न शर्मा ही घटना का मास्टरमाइंड है...

एडीजी ने पत्रकारों से कहा कि हत्या मामले में पहले गिरफ्तार पांच आरोपितों से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर मालदा जिला पुलिस ने दोनों को मंगलवार रात पूछताछ के लिए थाना बुलाया था स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) और विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने गहन पूछताछ के बाद मिले सबूतों के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है..

पुलिस ने क्या कहा ?

एडीजी ने कहा कि इनमें स्वप्न शर्मा इलाके का एक कुख्यात बदमाश है उसके खिलाफ इलाके में हत्या, बमबाजी सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है एडीजी ने कहा कि हत्या से पहले घटनास्थल की रेकी भी की गई थी उन्होंने दावा किया कि जो सबूत मिले हैं उसके अनुसार तृणमूल पार्षद की हत्या के लिए कुल 50 लाख रुपये में डील हुई थी मास्टरमाइंड और भाड़े के हत्यारों के बीच लाखों रुपयों के लेनदेन के भी सबूत मिले हैं ...

हालांकि हत्या किन कारणों से कराई गई इस बारे में जानकारी देने से उन्होंने फिलहाल इन्कार किया उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही कारणों का भी खुलासा हो जाएगा...

दो हमलावरों की तलाश

एडीजी ने बताया कि बाइक सवार भाड़े के जिन चार हमलावरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था, उनमें से दो अभी भी फरार है उन दोनों हमलावारों की तलाश की जा रही है उन दोनों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा एडीजी ने बताया कि इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है इनमें पांच आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया गया था...

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी की सुबह मालदा में अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ दल के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी पार्षद को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी...

You can share this post!