SAMACHAR

पार्षद के कहने पर नगर पालिका ने मुरम की जगह बिछा दी धूल, चलना मुश्किल....

सिहोरा : कॉलोनी की रोड पहले ही उबड़ खाबड़ थी जिसकी शिकायत करने पर नगर पालिका या पहले पालीवाल कालोनी वार्ड 12 की पार्षद के पार्षद समय समय पर मुरम बगैरह डलवा देते थे। लेकिन इस बार तो पार्षद महोदया ने वादा किया था कि जल्द ही कलोनी की रोड और नाली बना दी जाएगी लेकिन पक्की रोड तो दूर की बात यहां पर मरम्मत के नाम पर कच्ची पीली मिट्टी की धूल को डलवा दिया गया है जिससे लोगों का पैदल चलना तक मुसीबत बन गया है. . .. 

सिहोरा खितौला के बीच स्थित वार्ड 12 की पालीवाल कलोनी जो नगर की तेजी से डेवलप होती कलोनी है जिसकी दुर्दशा देख कर ही समझ आ जाती है कि यहां जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है और काम के नाम पर कुछ नही होता है। कलोनी की एक मुख्य रास्ते मे कीचड़ ही कीचड़ देखने को मिलेगा तो दूसरी सड़क पर जो स्कूल के पास से गई है उसमें इस बार मरम्मत के नाम पर पीली मिट्टी की एक फ़ीट मोटी धूल को बिछा दिया गया है जिससे यहां पर लोगों का घरों के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कलोनी के लोगों ने बताया कि चुनाव के समय बोला गया था हमे जिताइये हम कलोनी की सड़क और नाली का निर्माण करायेगें लेकिन सुबिधा के नाम लोंगो को कीचड़ और भारी धूल का सामना करना पड़ रहा है.... 

घरों चड रही है धूल की परत

कलोनी के निवासी छोटे बर्मन ने बताया कि कई बार पार्षद और नगर पालिका में भी शिकायत की लेकिन ध्यान नहीं देते हैं...जबकि डाली गई धूल से घरों में रात भर में मोटी परत जम जाती है और घरों में रखे कीमती समान भी धूल की वजह से गन्दे होकर खराब हो रहे हैं धूल इतनी ज्यादा है कि रास्ते मे पैदल भी नही चल सकते हैं...जिससे पूरी कलोनी के लोग परेशान हैं... 

You can share this post!