SAMACHAR

सीएम के आगमन से पहले गरजा नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

वाराणसी : सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं उससे पहले जी-20 की तैयारियों को लेकर नगर निगम का बुलडोजर जमकर अतिक्रमण पर चलाया गया वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज और इंग्लिशिया लाइन में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की। नगर निगम के अधिकारों के साथ पुलिस टीम की मौजूदगी में वृहदस्तर पर अतिक्रमण हटाया गया साथ ही साथ अतिक्रमण करने वालो को सख्त हितायत दिया गया कि यदि वह दोबारा अतिक्रमण करते है,तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी .... 

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ वरुनापार की जोनल अधिकारी प्रतिमा सिंह ने बताया कि जी - 20 दृष्टिगत और शहर में समय - समय पर अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन - प्रशासन के निर्देश पर मिले है उसी के क्रम में कैंट रेलवे स्टेशन सहित आस पास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है बता दें कि चेतगंज एसीपी श्रुति श्रीवास्तव के साथ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर एनाउंसमेंट किया गया था चेतावनी के बाद भी कई लोगो ने अतिक्रमण नही हटाया है, ऐसे लोगो को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है... 



You can share this post!