अलवर : UIT की ओर से अवैध प्लॉटिंग को तोड़ने का क्रम जारी है अलवर शहर में राजगढ़ रोड से हनुमान सर्किल के पास मूंगस्का में हो रही अवैध प्लॉटिंग की रोड को जेसीबी से ध्वस्त किया गया इसके अलावा चेताया गया कि अवैध प्लॉटिंग पर भूखंड नहीं खरीदें यूआईटी की ओर से जल्दी अवैध कॉलोनियों की सूचना जारी की जाएगी ऐसी कॉलोनियों को ब्लेक लिस्ट में शामिल किया जाएगा....
अब चुनाव से पहले अवैध प्लॉटिंग पर जोर
अब चुनाव से पहले अवैध प्लॉटिंग पर जोर है जबकि करीब साढ़े चार साल से अवैध प्लाटिंग खूब होती रहीै लेकिन यूआईटी ने ध्यान नहीं दिया अब चुनाव के 5 माह बचे हैं। तब अवैध प्लॉटिंग को अधिक ध्वस्त किया गया है यूआईटी पर भेदभाव करते हुए कॉलोनियों को तोड़ने के आरोप भी लगे हैं....
आमजन को चेता रहे, नहीं खरीदें भूखंड
यूआईटी के उप सचिव याेगश डागुर ने बताया कि आमजन को चेता रहे हैं कि अवैध कृषि कॉलोनियों में भूखंड नहीं खरीदें कभी भी कॉलोनी को तोड़ा जा सकता है यूआईटी की कॉलोनियों में भूखंड खरीदना सुरक्षित है यूआईटी ने जहां प्लॉटिंग तोड़ी है वहां बोर्ड भी लगाए हैं लेकिन बोर्ड अगले दिन ही उखाड़ दिए जाते हैं इस कारण आमजन को पता भी नहीं रहता है....